खरसावां. कुचाई स्थित कोल्हान नितिर तुरतुंग (केएनटी) के अध्ययन केंद्र में डीडीसी रीना हांसदा ने पहुंच कर बच्चों के साथ संवाद किया. डीडीसी ने बच्चों को अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करने व सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी. उन्होंने कई उदाहरणों के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रेरित किया. डीडीसी ने कहा कि सीमित संसाधनों में भी बेहतर किया जा सकता है. उन्होंने विद्यार्थियों को अपने रुची के अनुसार पढ़ाई करने तथा लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने की अपील की. साथ ही बच्चों से एक जिम्मेदार नागरिक बनकर दूसरों के लिए उदाहरण पेश करने की अपील की.
संबंधित खबर
और खबरें