झामुमो नेता पर जानलेवा हमला, अपराधियों ने छाती, पीठ और गले में किया चाकू से वार, हालत गंभीर

Attack on JMM Leader: झामुमो (झारखंड मुक्ति मोर्चा) नेता सुखराम टुडू पर कल रविवार की देर रात जानलेवा हमला हुआ. सुखराम टुडू गंभीर रूप से घायल हैं. फिलहाल सीसीयू में उनका इलाज चल रहा है.

By Dipali Kumari | July 28, 2025 10:10 AM
an image

Attack on JMM Leader | गम्हरिया, उत्तम: सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया थाना के ठीक विपरित रामचंद्रपुर में कल रविवार की देर रात झामुमो नेता सुखराम टुडू पर जानलेवा हमला हुआ. हमलावरों ने सुखराम टुडू पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने घायल अवस्था में उन्हें तत्काल टीएमएच ले गये, जहां सीसीयू में फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.

घर के पास घात लगाये बैठे थे अपराधी

घटना के संबंध में सुखराम टुडू की पत्नी बांगी टुडू ने बताया कि उनके पति रोजाना घर आने से पहले उन्हें कॉल कर दरवाजा खोलने के लिए कहते थे. कल रविवार को भी जब वह घर पहुंचे, तो रात करीब 11 बजे उन्होंने कॉल किया. इसी बीच पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया. फोन पर ही उनके चीखने की आवाज सुन कर जब बाहर आयी, तो देखा सुखराम टुडू जमीन पर बेहोश पड़े हुए हैं.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

तीन अपराधियों ने मिलकर किया हमला

सुखराम टुडू की पत्नी बांगी टुडू ने तीन लोगों को मौके से भागते हुए देखा. हमलावरों ने सुखराम टुडू की छाती, पीठ और गले पर हमला किया है, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हैं. फिलहाल सीसीयू में उनका इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें

बड़ी चूक: एक मिनट की देरी, और भाग निकला जेजेएमपी सुप्रीमो रविंद्र यादव, उग्रवादियों का मिनी कैंप ध्वस्त

गुमला मुठभेड़: दो उग्रवादियों के शव ले गये परिजन, तीसरे को पूछने कोई नहीं आया, परिजनों का छलका दर्द

Road Accident: हजारीबाग-रामगढ़ रोड पर सड़क हादसे में पेट्रोल पंप व्यवसायी शिव शंकर की मौत

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version