खरसावां. धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान तथा प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम-जनमन) के तहत कुचाई के बिरसा स्टेडियम में शनिवार को विशेष शिविर का आयोजन होगा. शिविर में जनजाति मामलों के मंत्रालय के संयुक्त सचिव ब्रजमोहन प्रसाद मौजूद रहेंगे. शिविर में सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन लिए जायेंगे. धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान में आदिवासी समुदायों को संतृप्ति मोड में सशक्त बनाने 17 केन्द्रीय मंत्रालयों के माध्यम से 25 महत्वपूर्ण गतिविधियों को शामिल किया गया है. शिविरों के माध्यम से जनजातीय समुदायों को तात्कालिक गतिविधियों जैसे आधार कार्ड, जनधन बैंक खाता, आयुष्मान भारत कार्ड, सिकलसेल बीमारी की जांच, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड इत्यादि का लाभ प्रदान किया जायेगा. साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन (वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन), रोजगार और आजीविका योजनाएं (मनरेगा, पीएम विश्वकर्मा, मुद्रा ऋण) तथा महिला एवं बाल कल्याण (पीएम एमवीवाइ, आइसीडीएस लाभ, टीकाकरण) का भी लाभ पहुंचाया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें