Seraikela Kharsawan News : दो गांवों में दर्जनों लोग डायरिया से पीड़ित

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में जाकर जांच की व दवा दी

By ATUL PATHAK | July 11, 2025 10:45 PM
feature

चांडिल. लगातार बारिश के बाद ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है. क्षेत्र के लोग डायरिया की चपेट में आ रहे हैं. प्रखंड के रांगाडीह व लावा चुनीडीह गांव में लोगों में डायरिया के लक्षण पाये गये हैं. रांगाडीह में पानी मांझी व सुहानी मांझी डायरिया से प्रभावित है. उनका इलाज किया जा रहा है. उधर, लावा चुनीडीह में अरुणा देवी, वीणा बाला महतो, दिलीप महतो, भरत चंद्र महतो, सहदन महतो, शांति प्रमाणिक, दिलेश्वर महतो में डायरिया के लक्षण पाये गये. इन लोगों को दवा दी गयी है. डायरिया का प्रकोप को देखते हुए शुक्रवार को मेडिकल टीम दोनों गांवों में पहुंची. लोगों की स्वास्थ्य संबधी जानकारी ली. लोगों को बारिश के मौसम में सावधानी बरतने की सलाह दी. गांव के कुआं में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि ग्रामीण पानी को उबालकर पियें.अपने आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखें. बासी खाना ना खाएं. ज्ञात हो कि डायरिया आमतौर पर संक्रमण की वजह से होता है.

डायरिया से कैसे बचाव करें

– भोजन से पहले व बाद अच्छे से हाथ धोएं

– पानी उबालकर या वाटर प्यूरिफायर का पानी पीयें

– घर को ह्यूमिडिटी से बचाने के लिए दिन में खिड़कियां खोलकर रखें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version