चांडिल. लगातार बारिश के बाद ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है. क्षेत्र के लोग डायरिया की चपेट में आ रहे हैं. प्रखंड के रांगाडीह व लावा चुनीडीह गांव में लोगों में डायरिया के लक्षण पाये गये हैं. रांगाडीह में पानी मांझी व सुहानी मांझी डायरिया से प्रभावित है. उनका इलाज किया जा रहा है. उधर, लावा चुनीडीह में अरुणा देवी, वीणा बाला महतो, दिलीप महतो, भरत चंद्र महतो, सहदन महतो, शांति प्रमाणिक, दिलेश्वर महतो में डायरिया के लक्षण पाये गये. इन लोगों को दवा दी गयी है. डायरिया का प्रकोप को देखते हुए शुक्रवार को मेडिकल टीम दोनों गांवों में पहुंची. लोगों की स्वास्थ्य संबधी जानकारी ली. लोगों को बारिश के मौसम में सावधानी बरतने की सलाह दी. गांव के कुआं में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि ग्रामीण पानी को उबालकर पियें.अपने आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखें. बासी खाना ना खाएं. ज्ञात हो कि डायरिया आमतौर पर संक्रमण की वजह से होता है.
डायरिया से कैसे बचाव करें
संबंधित खबर
और खबरें