Seraikela Kharsawan News : अफवाहों पर ध्यान न दें, पुलिस को सूचना दें

चांडिल : बकरीद पर्व को लेकर अनुमंडल कार्यालय में शांति समिति की बैठक हुई

By ATUL PATHAK | June 3, 2025 11:34 PM
an image

चांडिल. चांडिल अनुमंडल कार्यालय में मंगलवार को बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक एसडीएम विकास राय की अध्यक्षता में हुई. इसमें शांति समिति सदस्यों ने विद्युत आपूर्ति में सुधार, चांडिल बाजार की नाली सफाई आदि का मुद्दा उठाया. कपाली नगर परिषद क्षेत्र को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी विकास राय ने कपाली ओपी प्रभारी को प्रतिबंधित मवेशी को लेकर किसी तरह की विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने बकरीद पर्व के बाद कपाली नगर परिषद की भूमि पर अतिक्रमण या किसी प्रकार भवन निर्माण नक्शा विचलन कर बनाए जाने के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. कपाली,चांडिल, कुकडू, नीमडीह के लिए थाना नीमडीह में अग्निशामक वाहन सेवा उपलब्ध रहेगी. सोशल मीडिया के किसी भी अफवाहों पर ध्यान नहीं दे. उन्होंने पत्रकारों को बताया झिमड़ी में शांति व्यवस्था कायम है. इस अवसर पर चांडिल, नीमडीह, ईचागढ़ के बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी चांडिल दिलशान बिरुवा, चौका बजरंग महतो, कपाली ओपी सोनू कुमार, पूर्व जिप सदस्य ओम प्रकाश लायक, पप्पू वर्मा, मो अरशद, मो नौशाद, मो मोहसिन, मनमन सिंह आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version