शादी की खुशियां गम में हुई तब्दील, बारातियों से भरी बस में दौड़ा 11 हजार वोल्ट करंट, गांव में पसरा मातम

रविवार रात बाराती खरसावां के बारुहातु गांव से तमाड़ के चोगागुटू गांव जा रही थी. कुछ बाराती बस की छत पर सवार थे कि इस दौरान बस बिजली के तार की चपेट में आ गई और तीन लोगों की जान चली गई.

By Kunal Kishore | July 16, 2024 6:19 PM
an image

खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश : रविवार की रात कुचाई से तमाड़ जा रही बारातियों से भरी बस बिजली के तार की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गयी थी. इस हादसे में मृत कुचाई के बारुहातु गांव के दिनेश सिंह मुंडा (34), मुंडा मुंडा (25) व एक नाबालिग जितेंद्र सिंह मुंडा (15) का शव गांव में पहुंचते ही, पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया.

मृतकों के परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़

मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था. गांव के लोग ढाढस बंधाते नजर आये. स्थानीय विधायक दशरथ गागराई भी बारुहातु पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहयोग का भरोसा दिया. इसके पश्चात स्थानीय रीति-रिवाज के साथ तीनों शव का अंतिम संस्कार किया गया.

11 माह पहले हुई थी मुंडा की शादी, पत्नी का रो रो कर बुरा हाल

तमाड़ बस हादसे में मृत बारुहातु गांव के मुंडा मुंडा की शादी करीब 11 माह पूर्व 18 अगस्त 2023 को हुई थी. पति का शव गांव में पहुंचते ही पत्नी सुनीता मुंडा फफक-फफक कर रोने लगी. परिवार के अन्य सदस्य सुनीता मुंडा को संभालते नजर आये. घर वालों ने बताया कि मुंडा मुंडा मुंबई के किसी कंपनी में काम करता था. पिछले वर्ष अगस्त माह में गांव के ही फारमबेडा टोला के सुनीता मुंडा से शादी कर गांव में ही रह रहा था. इस हादसे में उसकी मौत हो गयी.

कुचाई के दलभंगा हाई स्कूल में 10वीं में पढ़ाई करता था जितेंद्र मुंडा

तमाड़ बस हादसे में मृत नाबालिग जितेंद्र सिंह मुंडा दलभंगा (कुचाई) के एसएस हाई स्कूल में दसवीं की कक्षा में पढ़ाई करता था. गांव के लोगों ने बताया कि वह काफी मेधावी विद्यार्थी था. हादसे में जितेंद्र के निधन के बाद परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है. जितेंद्र के घर में मां-पिता के अलावे भाई-बहन भी है.

दिनेश की मौत से परिवार वालों के उपर टूटा मुसिबत का पहाड़

तमाड़ बस हादसे में मृत दिनेश सिंह मुंडा के घर में पत्नी व एक-एक बेटा-बेटी के अलावे मां भी है. दिनेश का शव गांव में पहुंचते ही गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है. दिनेश अपने परिवार का एक मात्र कमाने वाला था. अब घर वालों को इस बात की चिंता सता रही है, कि अब आगे उसके परिवार का भरण पोषण कैसे होगा. पति की यादों को साझा करते हुए पत्नी रोहिनी मुंडा बार बार मूर्छित हो रही है. दिनेश की मां गांव में वार्ड सदस्य भी है.

फिकी पड़ गयी शिव शंकर के घर शादी की खुशियां

तमाड़ बस हादसे के बाद बारुहातु गांव के शिव शंकर सिंह मुंडा के शादी की खुशियां फिकी पड़ गयी. इस घटना के बाद से ही शिव शंकर के घर में सन्नाटा पसरा हुआ है. दरअसल रविवार की रात बारुहातु गांव के शिव शंकर सिंह मुंडा के बारात तमाड़ के चोगागुटू गांव जा रही थी. इस दौरान बाराती बस के छत पर सवार कुछ लोग बिजली प्रवाहित तार के चपेट में आ गये. इससे तीन लोगों की मौत हो गयी थी. इसके बाद से ही गांव में मायुसी छाया हुआ है.

Also Read : 11 हजार वोल्ट की चपेट में आने से बस पर सवार तीन बारातियों की मौत, पांच गंभीर

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version