सरायकेला में जंगली हाथियों का उत्पात, बिजली के पोल को गिराया, 6 घरों में लगी आग

सरायकेला के विभिन्न गांवों में जंगली हाथियों ने उत्पात मचा रखा है. शाम होते ही हाथियों का झुंड गांव में घुस जाता है लोगों के जानमाल को काफी नुकसान पहुंचाता है.

By Sameer Oraon | June 26, 2024 2:12 PM
an image

हिमांशु गोप, सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल अनुमंडल अंतर्गत कुकुडु व नीमड़ीह प्रखंड में इन दिनों जंगली हाथियों ने उत्पात मचा रखा है. शाम होते ही 10 से 12 हाथियों का झुंड विभिन्न गांवों में घुस जाते हैं और लोगों की जानमाल को भारी नुकसान पहुंचाते हैं. कुछ ही ऐसे ही घटना मंगलवार देर रात देखने को मिली जहां कुकुडु प्रखंड के कुमारी गांव में घुसकर जंगली हाथियों के झुंड ने धावा बोल दिया. सबसे पहले एक हाथी ने गांव स्थित एक बिजली के पोल को धक्का देकर गिरा दिया. पोल गिरने की वजह से 6 घरों में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गयी. इसके अलावा दो कच्चे मकान को भी धवस्त कर दिया.

पहले से थी हाथियों के हमले की आशंका

घटना के वक्त उन घरों में रहने वाले लोग हाथियों के डर से गांव के ही स्कूल में सोये हुए थे. उन्हें पहले से ही आशंका थी कि हाथी गांव में कभी हमला कर सकते हैं. ग्रामीणों ने इस संबंध में बताया कि शॉर्ट-सर्किट होने की वजह उन घरों आग लगी. पुआल का घर होने की वजह से आग ने घर को बहुत जल्दी चपेट में ले लिया. जिससे मकान पूरी तरह राख जलकर राख हो गया. हाथियों के हमले से जिन लोगों के जानमाल को नुकसान पहुंचा है उनमें जितेंद्र नाथ महतो, प्रेमचंद महतो, विनोद महतो, सुनील महतो, धरमु महतो, बीरेंद्र महतो शामिल है. आगजनी की वजह से इन घरों में रखें अनाज ,पशु ,बकरी मुर्गी आदि भी जलकर राख हो गए. भीषण आगजनी एवं घर ध्वस्त होने की घटना में कुल आठ घरों को आर्थिक रूप से भारी नुकसान हुआ है.

विधायक ने दिये अधिकारियों को जांच के निर्देश

हाथियों के तोड़फोड़ और आगजनी की घटना से होने वाले नुकसान को लेकर ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने वन विभाग के अधिकारियों को नुकसान आकलन व मुआवजा प्रक्रिया प्रारंभ करने का निर्देश दिया है. विधायक सविता महतो ने बताया कि कुकुडु प्रखंड के बीडीओ और सीओ को भी ग्रामीणों को सरकारी प्रावधान के तहत तत्काल मुआवजा भुगतान करने के लिए निर्देशित किया गया है.

Also Read: सरायकेला में ट्रक ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, CRPF जवान की मौत, दो की हालत गंभीर

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version