Seraikela Kharsawan News : जिला रेडक्रॉस सोसाइटी को और सशक्त बनायें : डीसी

जिला समाहरणालय में गुरुवार को उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता जिला रेड क्रॉस सोसाइटी की बैठक हुई.

By AKASH | July 31, 2025 10:32 PM
an image

सरायकेला.

जिला समाहरणालय में गुरुवार को उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता जिला रेड क्रॉस सोसाइटी की बैठक हुई. इसमें खरसावां विधायक दशरथ गागराई भी शामिल हुए. डीसी ने रेड क्रॉस को अधिक प्रभावी बनाने के लिए सदस्य बढ़ाने, प्रभावशाली संचालन व व्यापक जनसहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. विधायक दशरथ गागराई ने रेड क्रॉस के प्रयासों को सराहा. आपातकालीन परिस्थिति के लिए एम्बुलेंस उपलब्ध कराने की घोषणा की.

रेडक्रॉस भवन में स्थायी कार्यालय की होगी स्थापना

रेड क्रॉस के लिए स्थायी कार्यालय भवन की स्थापना के लिए प्रक्रिया प्रारंभ शुरू करने, आदित्यपुर के आयडा क्षेत्र में रेड क्रॉस कैंप कार्यालय पुनः सक्रिय करने, सभी शैक्षणिक संस्थानों में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम करने, जिला स्तरीय सीएसआर की बैठक में रेडक्रॉस की सहभागिता अनिवार्य करने, प्रत्येक प्रखंड, नगर पंचायत एवं नगर निगम क्षेत्र में रक्तदान शिविर का आयोजन करने, स्कूलों व कॉलेजों में मॉक ड्रिल कर आपदा से निपटने की तैयारी की जानकारी देने, जूनियर रेड क्रॉस व यूथ रेड क्रॉस यूनिट्स की स्थापना प्रत्येक शैक्षणिक संस्थान में करने, आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी अधिकारियों के लिए एक समर्पित व्हाट्सएप समूह बनाने, औद्योगिक सुरक्षा के लिए विशेष योजना व मॉक ड्रिल करने का निर्णय हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version