Seraikela Kharsawan News : सर! शहरी क्षेत्र की सड़कों का हो रहा अतिक्रमण, कार्रवाई करें

समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में डीसी नितिश कुमार सिंह ने जनता दरबार का आयोजन

By ATUL PATHAK | July 22, 2025 11:44 PM
an image

सरायकेला. समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में डीसी नितिश कुमार सिंह ने जनता दरबार का आयोजन कर आमलोगों की समस्याएं सुनीं. कुछ समस्याओं का ऑनस्पॉट समाधान किया गया. जनता दरबार में रैयती भूमि का ऑनलाइन कराने, दखल-दिहानी विवाद, चांडिल प्रखंड के चौका मौजा में प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिए बंदोबस्ती भूमि पर आवास निर्माण में उत्पन्न अड़चन, नगर पंचायत के शहरी क्षेत्र में अवैध रूप से सड़क अतिक्रमण, एनआइटी आदित्यपुर की बाउंड्रीवॉल से अधिक मात्रा में पानी बहाव होने से आस-पास के घरों में पानी घुसने, गम्हरिया प्रखंड के भेलैगोड़ा में ग्रामीणों को बिना सूचना दिये उपस्वास्थ्य केंद्र का निर्माण, नगर निकाय क्षेत्र में जल निकासी व पेयजल आपूर्ति से संबंधित समस्याएं, नगर पंचायत सरायकेला में जर्जर पानी टंकी को ध्वस्त कराने, गम्हरिया वार्ड संख्या 06 में लाल बिल्डिंग से घोड़ाबाबा मंदिर तक की नाला सफाई कराने, ग्राम प्रधान के लंबित मानदेय भुगतान एवं मंगलम सिटी, आदित्यपुर द्वारा एग्रीमेंट के अनुरूप सुविधा उपलब्ध नहीं कराने सहित अन्य समस्याएं आयी, जिस पर डीसी ने कुछ का निराकरण किया व कुछ मामलों का संबंधित पदाधिकारी से मिल कर प्राथमिकता के तहत निष्पादन करने को कहा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version