Seraikela Kharsawan News : सुसाइड नोट में बच्चों की परवरिश की जतायी थी चिंता

पोस्टमार्टम के बाद पार्वती घाट में हुआ शवों का अंतिम संस्कार

By AKASH | May 24, 2025 11:25 PM
an image

गम्हरिया/सरायकेला. आदित्यपुर थाना अंतर्गत गम्हरिया के चित्रगुप्त नगर में टाटा स्टील के वरीय पदाधिकारी कृष्ण कुमार अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ फंदे से झूलता पाये गये शवों का शनिवार को अंतिम-संस्कार किया गया. इससे पूर्व परिजनों ने शवों को अपना घर ले जाने के बजाय पोस्टमार्टम हाउस से सीधे पार्वती घाट ले जाया गया, जहां पहले से मौजूद आसपास के लोगों की उपस्थिति में अंतिम-संस्कार कर दिया गया. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ खेलाराम हेंब्रम ने चारों शवों का पोस्टमार्टम किया.

अधिकांश लोगों को सुबह हुई जानकारी, दिनभर होती रही चर्चा

चित्रगुप्त नगर में शुक्रवार की रात इतनी बड़ी घटना घटित हो गयी, लेकिन आसपास के अधिकांश लोगों को शनिवार सुबह अखबार के माध्यम से जानकारी हुई. स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार की रात वे खाना खाकर सो गये थे. सुबह उठने पर घटना से संंबंधित जानकारी हुई. इसके बाद घटना को लेकर दिनभर चर्चा होती रही. वहीं सुबह से ही घर के बार लोगों का जमावड़ा लगा रहा, हालांकि परिजन शवों को घर नहीं लाकर सीधे अंतिम-संस्कार के लिए ले गये.

पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version