Seraikela Kharsawan News : तसर की खेती के लिए मौसम अनुकूल कोल्हान में 750 टन उत्पादन का लक्ष्य

खेती-किसानी. रेशम दूतों को खेती व बीजागार के लिए उपकरण दिये गये

By ATUL PATHAK | July 11, 2025 10:39 PM
feature

खरसावां. खरसावां स्थित अग्र परियोजना केंद्र में शुक्रवार को रेशम दूत के बीच तसर खेती व बीजागार के लिए आवश्यक कृषि उपकरण वितरित किये गये. मौके पर सहायक उद्योग निदेशक (कोल्हान) रवि शंकर प्रसाद, खरसावां प्रमुख मनेंद्र जामुदा, कुचाई के उप प्रमुख सुखदेव सरदार, जिप सदस्य सावित्री बानरा, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष अजय सामड, खरसावां के पीपीओ नीतीश कुमार व मनोहरपुर के पीपीओ प्रदीप महतो ने तसर किसानों को बेहतर ढंग से खेती के लिए प्रोत्साहित किया.

खरसावां-कुचाई में बनाये गये नै बीजागार :

बताया गया कि सिल्क समग्र-दो के तहत खरसावां-कुचाई के नौ रेशम दूतों के खेतों में बीजागार बनाये गये हैं. प्रत्येक बीजागार में करीब 2.85 लाख रुपये की लागत आयी है. ये रेशम दूत अपने बीजागारों में रोग मुक्त चक्कतें (डीएफएल) तैयार करेंगे. आगे इन्हीं डीएफएल (तसर के अंडे) से तसर कीट पालन होगा.

रेशम दूतों में वितरित सामग्री

किसानों में 50 हजार डीएफएल का वितरण :

खरसावां व कुचाई के तसर किसानों में 50 हजार रोग मुक्त चक्कतें (डीएफएल) का वितरण किया गया. इन डीएफएल (तसर के अंडे) से किसान तसर के कीट तैयार कर अर्जुन व आसन के पेडों पर कीट पालन करेंगे. किसानों को तसर कीटों के निसंक्रमण के लिए चूना-ब्लिचिंग, विटामिन दिये गये. इस दौरान दीपू कुमार, रजनीश कुमार, डोमन कुम्हार, नीरज कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version