PHOTOS: मत्स्य के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा झारखंड, 4.10 लाख मीट्रिक टन मछली उत्पादन का लक्ष्य

Fish Farming in jharkhand: मछली पालन में झारखंड ने आत्मनिर्भर बनने की ठानी है. इस दिशा में काम भी शुरू हो गया है. झारखंड मत्स्य विभाग ने इस साल 4.10 लाख मीट्रिक टन मछली के उत्पादन का लक्ष्य रखा है. सबसे बड़ा लक्ष्य कोल्हान प्रमंडल में सरायकेला-खरसावां जिले को दिया गया है. कोल्हान प्रमंडल के 3 जिलों में 70,500 टन मछली उत्पादन करने की योजना है.

By Mithilesh Jha | July 31, 2025 6:30 AM
an image

Table of Contents

Fish Farming jharkhand| सरायकेला-खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश : मछली उत्पादन में झारखंड आत्मनिर्भर बनेगा. इस योजना पर काम शुरू हो गया है. मत्स्य निदेशालय ने इस वर्ष राज्य में 4.10 लाख मीट्रिक टन मछली उत्पादन का लक्ष्य रखा है. यह पिछले वर्ष की तुलना में 38 मीट्रिक टन अधिक है. पिछले वर्ष राज्य में 3.73 लाख टन मछली उत्पादन का लक्ष्य था.

कोल्हान में 70,500 मीट्रिक टन मछली उत्पादन का लक्ष्य

कोल्हान प्रमंडल के 3 जिलों सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम और पूर्वी सिंहभूम जिले में इस वर्ष 70.5 हजार मीट्रिक टन मछली उत्पादन की योजना है. सरायकेला-खरसावां में 29 हजार मीट्रिक टन, पूर्वी सिंहभूम में 21,500 मीट्रिक टन और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 20 हजार मीट्रिक टन मछली उत्पादन का लक्ष्य है.

सर्वाधिक मत्स्य पालन का लक्ष्य सरायकेला-खरसावां को

पिछले एक दशक से मत्स्य पालन के क्षेत्र में सरायकेला-खरसावां जिला पूरे राज्य में अव्वल रहा है. इस वर्ष भी राज्य के 24 जिलों में से सर्वाधिक मत्स्य उत्पादन का लक्ष्य सरायकेला-खरसावां जिले को ही दिया गया है. जिले में साल-दर-साल मत्स्य उत्पादन में वृद्धि हो रही है. चांडिल डैम में केज कल्चर से हो रहा मत्स्य पालन पूरे देश के लिए रोल मॉडल बन गया है. देश के अलग-अलग राज्यों से भी बड़ी संख्या में मछली पालन करने वाले किसान और विशेषज्ञ यहां मत्स्य पालन की जानकारी लेने आते हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Fish Farming: कोल्हान के 11 बड़े जलाशयों में मत्स्य पालन

सरायकेला-खरसावां जिले के 5 बड़े जलाशयों के साथ-साथ करीब 5,400 छोटे-बडे सरकारी और निजी तालाब में मत्स्य पालन होता है. चांडिल डैम में समितियों की ओर से केज कल्चर पालन किया जा रहा है. इसमें विस्थापित परिवारों के सदस्य मत्स्य पालन से जुड़े हैं. इसी तरह पश्चिमी सिंहभूम के 6 बड़े जलाशय समेत करीब 7,750 छोटे-बड़े सरकारी और निजी तालाबों में मत्स्य पालन किया जाता है.

पनसुंआ और नकटी जलाशय में भी हो रहा मछली पालन

इसके अलावा पनसुंआ और नकटी जलाशय एवं खदानों के गड्डों में भी केज कल्चर से मछली की खेती होती है. अधिकांश तालाबों में मछली का जीरा छोड़ा दिया गया है. इस वर्ष मानसून की बारिश समय पर होने की वजह से जलाशय पानी से लबालब हैं. ऐसे में मछली का अच्छा उत्पादन होने की संभावना जतायी जा रही है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के झारखंड आगमन से पहले धनबाद में आइजी ने की सुरक्षा की समीक्षा

मत्स्य पालन कर स्वावलंबी बन रहे किसान

करीब 2 दशक पूर्व कोल्हान में काफी कम मात्रा में मत्स्य पालन होता था. अब यहां बड़े पैमाने पर मछली पालन हो रहा है. हाल के वर्षों में सरकार की ओर से मिलने वाले प्रोत्साहन की वजह से बड़ी संख्या में किसानों ने मत्स्य पालन की ओर रुख किया है. मत्स्य पालन में नये-नये प्रयोग हो रहे हैं. इससे किसानों की आमदनी बढ़ रही है और वे स्वावलंबी और आत्मनिर्भर भी हो रहे हैं. पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां जिले के बंद पड़े खदानों में भी मत्स्य पालन हो रहा है.

मत्स्य पालन कर स्वावलंबी बन रहे किसान

पिछले वर्ष 2024-25 में कोल्हान में कुल 61,200 मीट्रिक टन मछली का उत्पादन हुआ था. सरायकेला-खरसावां में 24,200 मीट्रिक टन, पूर्वी सिंहभूम में 19,500 मीट्रिक टन और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 17,500 मीट्रिक टन मछली का उत्पादन हुआ.

सरायकेला-खरसावां : 7 वर्ष में मछली उत्पादन के आंकड़े

वर्षमछली उत्पादन
2018-1918,500 मीट्रिक टन
2019-2019,200 मीट्रिक टन
2020-2119,700 मीट्रिक टन
2021-2221,000 मीट्रिक टन
2022-2323,600 मीट्रिक टन
2023-2423,900 मीट्रिक टन
2024-2524,200 मीट्रिक टन

पश्चिमी सिंहभूम : 7 वर्ष में मछली उत्पादन के आंकड़े

वर्षमछली का उत्पादन
2018-1910,670 मीट्रिक टन
2019-2010,800 मीट्रिक टन
2020-2111,500 मीट्रिक टन
2021-2212,800 मीट्रिक टन
2022-2313,800 मीट्रिक टन
2023-2416,500 मीट्रिक टन
2024-2517,500 मीट्रिक टन

इसे भी पढ़ें

रांची से अपहृत बच्ची को पटना ले जाना चाहते थे अपहर्ता, एनकाउंटर के डर से छात्रा को छोड़कर भागे

Crime News: गुमला में पुत्र ने टांगी से काटकर पिता को मार डाला, गांव में सनसनी

रांची के चुटिया से दिन-दहाड़े स्कूली छात्रा का अपहरण, रामगढ़ के इस इलाके से हुई बरामद

Shravani Mela 2025: बोल बम के नारे से गुंजायमान बाबाधाम, 20वें दिन श्रद्धालु कर रहे जलार्पण

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version