Table of Contents
- खापरसाई गांव के पास संजय नदी का पुल डूबा
- सोना नदी पर बने पुल के 3 फुट ऊपर बह रहा पानी
- Flood in Seraikela-Kharsawan: खरकई नदी का जलस्तर बढ़ा
- बारिश से कच्चे मकान हुए क्षतिग्रस्त
- सरायकेला-खरसावां-कुचाई में लगातार हो रही बारिश
- खमारडीह में शंख नदी उफान पर, आवागमन बाधित
- कुदासिंगी रेलवे अंडरपास पुल पर भरा बारिश का पानी
Flood in Seraikela-Kharsawan| खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश : सरायकेला-खरसावां जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं. खरसावां से गुजरने वाली सोना नदी, संजय नदी, सुरु नदी और शंख नदी उफान पर हैं. सरायकेला से गुजरने वाली खरकई नदी भी पूरे उफान पर है. संजय नदी का पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है.
खापरसाई गांव के पास संजय नदी का पुल डूबा
सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग पर खापरसाई गांव के पास स्थित संजय नदी का पुल डूब गया है. पुल के 4 फीट ऊपर से नदी का पानी बह रहा है. इसकी वजह से सरायकेला-खरसावां जिला मुख्यालय से खरसावां-कुचाई का संपर्क कट गया है. लोग मार्ग बदलकर आमदा-बड़बिल के रास्ते सरायकेला पहुंच रहे हैं.
सोना नदी पर बने पुल के 3 फुट ऊपर बह रहा पानी
सोना नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण ऊपरी पुल भी डूब गया है. पुल के 3 फुट ऊपर पानी बह रहा है. खरसावां-सीनी मुख्य मार्ग पर संतारी के पास सोना नदी का पुल डूब गया है. कुचाई कस्तूरबा गांधी विद्यालय के पास भी सोना नदी के पुल के ऊपर से पानी बह रहा है.
Flood in Seraikela-Kharsawan: खरकई नदी का जलस्तर बढ़ा
सरायकेला में खरकई नदी के जल स्तर में काफी वृद्धि हो गयी है. खरकई पूरे उफान पर है. निचले स्थानों में नदी का पानी घुसने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बारिश से कच्चे मकान हुए क्षतिग्रस्त
लगातार बारिश से कच्चे मकानों को क्षति पहुंची है. सरायकेला-खरसावां जिले में करीब आधा दर्जन कच्चे मकानों के गिरने की खबर है. भारी बारिश से जगह-जगह जलजमाव हो गया है, जिससे ग्रामीणों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
सरायकेला-खरसावां-कुचाई में लगातार हो रही बारिश
पिछले कई दिनों से सरायकेला-खरसावां-कुचाई में रुक-रुककर लगातार बारिश हो रही है. शुक्रवार की रात क्षेत्र में काफी अधिक बारिश हुई है. लगातार बारिश के कारण लोग परेशान हैं. बारिश के कारण बिजली की आंख-मिचौनी भी दिन रात जारी है.
खमारडीह में शंख नदी उफान पर, आवागमन बाधित
खरसावां प्रखंड के अंतर्गत कुचाई खमारडीह-बड़ाबाम्बो मुख्य सड़क पर परिचालन पूरी तरह ठप है. खमारडीह गांव के समीप शंखनदी पूरी तरह उफान पर है. लगातार बारिश होने से खतरा बढ़ सकता है. खमारडीह रेलवे पुलिया के समीप नदी तेज बहाव से सड़क पर पानी जमा हो गया है. शुक्रवार रात की बारिश से अंडरपास पुल पर पानी भर गया है. इससे आवागमन पूरी तरह बाधित है.
कुदासिंगी रेलवे अंडरपास पुल पर भरा बारिश का पानी
राजखरसावां-चाईबासा रेलमार्ग के कुदासिंगी रेलवे अंडरपास में बारिश का पानी भर गया है. इससे आवागमन में परेशानी हो रही है. अंडरपास में 3 से 4 फीट पानी भरने से पैदल और बाइक सवार फिसलकर गिर रहे हैं. इस दौरान वाहन पानी में बंद हो जा रही है. रेलवे विभाग ने विभिन्न जगहों पर अपने क्रॉसिंग गेट को हटाकर आवागमन के लिए अंडरपास पुल बनवाये हैं. कुदासिंगी में बने अंडरपास में पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है, जो राहगीरों की परेशानी का कारण है.
इसे भी पढ़ें
JJMP के 3 हार्डकोर उग्रवादियों को गुमला पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया
खरसावां के दलाईकेला गांव में मची चीख-पुकार, नहाने गये 4 युवक नाले में डूबे
जमशेदपुर के पास कोवाली में बारिश से कच्चा मकान ढहा, 2 महिलाएं दबीं, बेटी की मौत, मां गंभीर
RIMS News : रिम्स निदेशक बोले- फेंका-फेंकी नहीं चलेगी, हर हाल में हो मरीजों का इलाज
Seraikela Kharsawan News : 200 सीएफटी सफेद पत्थर लदे ट्रक व जेसीबी जब्त
Seraikela Kharsawan News : गुरुजी के निधन पर सादगी से मनेगा विश्व आदिवासी दिवस
Seraikela Kharsawan News : रेत व पत्थर बिछाकर छोड़ा, एक साल से परेशानी
Seraikela Kharsawan News : ‘महिला सशक्त होंगी, तो देश आगे बढ़ेगा’