बीते 20 दिनों से छोड़ चुके थे भोजन
गुलाब सिंह मुंडा के पुत्र संजोग बानरा ने बताया कि पूर्व विधायक वे पिछले 20 दिनों से भोजन तक छोड़ चुके थे. उन्हें भोजन के रूप में लिक्विड पेय दिया जा रहा था. शनिवार की देर शाम उन्होंने अंतिम सांस ली.
रविवार को पैतृक गांव कुचाई के तिलोपदा में होगा अंतिम संस्कार
गुलाब सिंह मुंडा के पार्थिव शरीर की अंत्योष्टी रविवार को स्थानीय रीति-रिवाज के अनुसार उनके पैतृक गांव कुचाई के तिलोपदा में किया जायेगा. शनिवार देर रात उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव कुचाई के तिलोपदा लाया गया. उनके परिवार के कई सदस्य दिल्ली समेत अन्य प्रदेशों में रहते हैं. रविवार को परिवार के सभी सदस्य जब पहुंचेंगे उसके बाद ही पार्थिव शरीर की अंत्योष्टी की जायेगी. उनके निधन पर पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा, स्थानीय विधायक दशरथ गागराई, पूर्व विधायक मंगल मुंडा ने गहरा शोक व्यक्त किया है.
सादगी भरा था गुलाब सिंह मुंडा का जीवन
खरसावां के पूर्व विधायक गुलाब सिंह मुंडा सादगी भरा के जीवन जीते जाते थे. उनकी छवि बेहद मददगार और मिलनसार वाली रही. उन्हें साइकिल पर चलना खूब पसंद था. पूर्व विधायक होते हुए भी अक्सर वे साइकिल घूमते दिख जाते थे.
Also Read: देवघर के मीना बाजार में लगी भीषण आग, 41 दुकानें जलकर राख, ढाई करोड़ का नुकसान