Seraikela News : फाइनांस कंपनी कर्मी से लूट मामले में चार गिरफ्तार
सरायकेला. 24 अप्रैल को हथियार का भय दिखा लूट की घटना को दिया था अंजाम
By AKASH | June 2, 2025 11:59 PM
सरायकेला.
सीनी ओपी के कमलपुर से नयाडीह जाने वाली सड़क पर विगत 24 अप्रैल को भारत फाइनांस कंपनी के कर्मचारी से लूट मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. लूट मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार अपराधियों में मो हुसैन, अशोक महतो, देवाशीष महतो व राकेश महतो शामिल हैं. एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने प्रेस वार्ता में बताया कि घटना के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की. पुलिस ने तकनीकी व मानवीय साक्ष्य के आधार पर चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आराेपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया. एसपी ने बताया कि उनके पास से कांड में प्रयुक्त देसी कट्टा, बैग सहित अन्य समान भी बरामद कर लिया गया है. मौके पर एसडीपीओ समीर कुमार सावैयां, नितिन कुमार सिंह के अलावे अन्य उपस्थित थे. मालूम हो कि फाइनांस कर्मचारी से 98311 रुपये, बायोमीट्रिक मशीन व टैब लूट लिये थे.
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
क्या-क्या हुआ बरामद
एक देसी कट्टा, काला रंग का बैग, बाइक, चार मोबाइल फोन व 3400 रुपये
मो हुसैन पर आधा दर्जन मामला दर्ज
क्या था मामला
सरायकेला थाना अंतर्गत सीनी क्षेत्र के कमलपुर व नयाडीह मार्ग पर बाइक सवार अपराधियों ने बंदूक का भय दिखा भारत फाइनांस कर्मी से 98311 रुपये, टैब व बायोमीट्रिक्स मशीन लूट लिये थे. मामले में एजेंट ने सरायकेला थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ लूट का केस दर्ज कराया था.
छापेमारी में शामिल पुलिस पदाधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है