सरायकेला.उत्कल युवा एकता मंच के बैनर तले स्थानीय पब्लिक दुर्गा पूजा मैदान में चार दिवसीय ओड़िया नाटक का शुभारंभ हुआ. पहले दिन मंच के कलाकारों ने केते दुखो देबु रे कालिया नामक सामाजिक कथा पर आधारित नाटक का मंचन किया. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी व ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने किया. कुणाल ने कहा कि भाषा, संस्कृति ही हमारी पहचान है. ओड़िया भाषा संस्कृति को बचाना है, तो अपनी संस्कृति के प्रति गर्व अनुभव करना शुरू कर दें, तभी पहचान के साथ-साथ भाषा, संस्कृति बची रहेगी. भाषा, संस्कृति से ही समाज की पहचान : अरविंद
संबंधित खबर
और खबरें