सरायकेला/खरसावां.उत्कल युवा मंच की ओर से सरायकेला के दुर्गा पूजा मैदान में चार दिवसीय ओड़िया नाटक का आयोजन किया गया. ओड़िया नाट्य प्रदर्शनी के अंतिम दिन श्री श्री जय मां पाउड़ी नाट्य अनुष्ठान के कलाकारों ने ओड़िया सामाजिक नाटक ‘‘कोली जुगो तोते दूरु जुहारो’’ का मंचन किया. कलाकारों ने समाज के वर्तमान स्थिति को जीवंत रूप देने का प्रयास किया. नाटक के माध्यम से कलाकारों ने जीवन के हर पहलु को दर्शाया. इसमें कलाकारों ने लोगों से अपनी परंपरा को नहीं भूलने का संदेश दिया. कलाकारों ने नाटक में जीवन के हर उतार चढ़ाव को दर्शाया. नाटक के माध्यम से कलाकारों ने आधुनिकता की दौड़ में सामाजिक मूल्य, मान्यता, परंपरा व संस्कारों को नहीं भूलने की सीख दी. नाटक देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शकों पहुंचे थे. इस दौरान हर वर्ष ओड़िया नाट्य प्रदर्शनी का आयोजन करने की बात कही. अपनी कला-संस्कृति को संरक्षित करने की बात कही.
संबंधित खबर
और खबरें