Kharsawan News: नाले में डूबने से चार युवकों की मौत, परिजनों से मिलने पहुंचे अर्जुन मुंडा

Kharsawan News: जिले के दलाईकेला गांव में कल शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. गांव के चार युवकों की नाले में डूबने से मौत हो गयी. घटना की जानकारी पाकर आज रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा दलाईकेला गांव पहुंचे और शोकाकुल परिवारों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की.

By Dipali Kumari | July 27, 2025 3:34 PM
an image

Kharsawan News | शचींद्र दाश: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा आज रविवार को खरसावां जिले के दलाईकेला गांव पहुंचे. यहां उन्होंने कल शनिवार को नाले में डूबकर जान गंवाने वाले चार युवकों के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की. साथ ही हृदयविदारक घटना की जानकारी ली.

परिवारों को अविलंब मुआवजा दिलाने का निर्देश

मालूम हो कल शनिवार को खरसावां के दलाईकेला गांव में भारी बारिश से उफनते एक नाले में चार युवक सिद्धेश्वर मंडल, हरिबास दास, मनोज साहू और सुनील साहू की डूबने से मौत हो गई थी. घटना की जानकारी पाकर आज रविवार को अर्जुन मुंडा लाईकेला गांव पहुंचे और शोकाकुल परिवारों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की. और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की. अर्जुन मुंडा ने मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर पीड़ित परिवारों को अविलंब मुआवजा और आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

पूरे गांव में पसरा मातम

इधर इस दर्दनाक हादसे के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, बीडीओ प्रधान माझी, जिप सदस्य सावित्री बानरा, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय महतो, रामनाथ महतो, बॉबी सिंह, अमित केशरी, सुधीर मंडल, विश्वजीत प्रधान, विशकंठ प्रधान, प्रशांत महतो समेत कई लोग उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें

माओवादियों को बड़ा झटका: चाईबासा पुलिस ने बरामद किए जमीन में छिपाए 35 लाख रुपये

सीतारामपुर जलाशय में पहली बार शुरू हुई केज पद्धति से मछली पालन

Mann ki Baat: पीएम मोदी बोले- गुमला के नक्सल क्षेत्र में आयी मत्स्य क्रांति, बंदूक छोड़ लोगों ने थामा मछली का जाल

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version