फ्रांस के दंपती झारखंड में छऊ नृत्य पर बना रहे डॉक्यूमेंट्री, पहाड़पुर में कलाकारों के साथ की शूटिंग

फ्रांस के दंपती सरायकेला शैली के छऊ नृत्य पर डॉक्यूमेंट्री बना रहे हैं. फ्रांस के फिल्म मेकर वीसेंट और उनकी पत्नी जूली झारखंड के सरायकेला पहुंचे. उन्होंने केदार आर्ट सेंटर के कलाकारों के साथ पहाड़पुर में शूटिंग की.

By Guru Swarup Mishra | January 18, 2025 9:48 PM
an image

सरायकेला, प्रताप मिश्रा: सरायकेला शैली के छऊ नृत्य पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म बन रही है. इसके लिए फ्रांस के फिल्म मेकर वीसेंट मून और उनकी पत्नी जूली शनिवार को सरायकेला पहुंचे. उन्होंने केदार आर्ट सेंटर के कलाकारों के साथ पहाड़पुर गांव में प्राकृतिक सौंदर्य के बीच फिल्म की शूटिंग की. इस बीच सरायकेला शैली के छऊ कलाकारों ने हर-पार्वती, राधाकृष्ण, मेघदूत व मोर नृत्य प्रदर्शित किया. फिल्म मेकर वीसेंट मून ने कलाकारों की कला को खूब सराहा. उन्होंने छऊ कला को काफी विकसित व समृद्ध कला बताया. फिल्म की शूटिंग के दौरान कलाकारों ने अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन किया.

फ्रांस में छऊ नृत्य काफी लोकप्रिय : वीसेंट


वीसेंट मून ने बताया कि डॉक्यूमेंट्री फिल्म पूरी तरह छऊ नृत्य पर फोकस रहेगी. इसमें सरायकेला शैली का छऊ प्रमुख रहेगा. उन्होंने कहा कि फ्रांस देश में छऊ नृत्य काफी लोकप्रिय है. छऊ नृत्य में कलाकारों का मांदर की थाप पर प्रदर्शन अविश्वसनीय व मनोरंजक था.

फ्रांस से आते रहते हैं पर्यटक : मलय


केदार आर्ट सेंटर के निदेशक मलय कुमार साहु ने बताया कि पूर्व में भी फ्रांस से काफी पर्यटक केदार आर्ट सेंटर में आ चुके हैं. उन्होंने कुछ दिन पूर्व संपर्क कर डॉक्यूमेंट्री तैयार करने की इच्छा जाहिर की थी. इसे लेकर वे सरायकेला आये हैं.

फिल्म मेकर दंपती का कलाकारों ने किया स्वागत


सरायकेला पहुंचने पर विदेशी फिल्म मेकर वीसेंट व जूली का केदार आर्ट सेंटर के निदेशक मलय कुमार साहु के नेतृत्व में बुके देकर स्वागत किया गया. सेंटर के साथ ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण कराया गया. उन्हें छऊ नृत्य की बारीकियों की जानकारी दी गयी.

ये भी पढ़ें: National Book Fair 2025 Ranchi: राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने अनीश अंकुर की पुस्तक ‘रंगमंच के सामाजिक सरोकार’ का किया लोकार्पण

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version