Good News: ‘शिबू सोरेन की तबीयत पहले से बेहतर’ JMM विधायकों से दिल्ली में बोले झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन

Good News: झारखंड के सरायकेला-खरसावां के झामुमो विधायक और नेता दिल्ली पहुंचे और सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात कर दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी ली. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें बताया कि दिशोम गुरु की तबीयत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. उनका स्वास्थ्य पहले से बेहतर है. 19 जून से शिबू सोरेन दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में एडमिट हैं.

By Guru Swarup Mishra | July 7, 2025 4:49 PM
an image

Good News: सरायकेला-खरसावां, शचींद्र कुमार दाश-झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के झामुमो नेताओं ने दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल पहुंच कर पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य (Shibu Soren Health Update) की जानकारी ली. झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायकों समेत नेताओं ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की और दिशोम गुरु के स्वास्थ्य की जानकारी ली. सीएम हेमंत सोरेन ने उन्हें बताया कि शिबू सोरेन की तबीयत अब पहले से काफी बेहतर है और वे धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं.

सीएम हेमंत सोरेन से मिले ये विधायक और नेता


खरसावां विधायक दशरथ गागराई, ईचागढ़ विधायक सबिता महतो, सरायकेला जिला अध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो, समाजसेवी बासंती गागराई, झामुमो नेता गणेश माहली, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, स्नेहा महतो, राजू महतो सहित कई प्रमुख नेता दिल्ली में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले और गुरुजी के स्वास्थ्य की जानकारी ली.

ये भी पढ़ें: Shravani Mela 2025: झारखंड के बाबाधाम में नो VIP ट्रीटमेंट, 2 दिन नो शीघ्र दर्शनम, तैयारी की समीक्षा कर बोले पर्यटन मंत्री

पहले से काफी बेहतर है गुरुजी की तबीयत-हेमंत सोरेन


झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें बताया कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तबीयत अब पहले से काफी बेहतर है और वे धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं. कल्पना सोरेन के साथ सीएम हेमंत सोरेन दिल्ली में हैं. वे गुरुजी की सेवा में लगे हैं. झारखंड के कई मंत्री और विधायक वहां पहुंचकर शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी ले चुके हैं. मंत्रियों, विधायकों और नेताओं का आना जारी है.

19 दिनों में दिल्ली में भर्ती हैं गुरुजी


गुरुजी 19 जून 2025 से दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी विधायक बहू कल्पना सोरेन उन्हें रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली लेकर पहुंची थीं. इसके बाद उनकी तबीयत नासाज हो गयी थी. इस कारण उन्हें एडमिट कराया गया.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather: सावधान! रांची समेत 9 जिलों में अगले 3 घंटे में वज्रपात, गरज के साथ बारिश की चेतावनी

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version