seraikela kharsawan news: कृषि के साथ कला व संस्कृति को भी बढ़ावा दे रही सरकार

कुचाई के बिरसा स्टेडियम में शनिवार को कृषि मेला सह मागे मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

By DEVENDRA KUMAR | March 23, 2025 12:44 AM
an image

खरसावां.

कुचाई के बिरसा स्टेडियम में शनिवार को कृषि मेला सह मागे मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित में जरूरी कदम उठा रही है. कृषि के साथ स्थानीय कला, संस्कृति व परंपरा को बढ़ावा दे रही है. आदिवासी समाज का प्रकृति से सीधा संबंध है. मागे पोरोब क्षेत्र की परंपरा व संस्कृति से जुड़ा है. उन्होंने लोगों से अपनी संस्कृति व परंपरा को बचाने की अपील की. कृषि मेला व मागे पोरोब के आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला.

किसान नयी तकनीक अपना कर खेती करें : डीसी

मागे नृत्य में टैलेंट सुसुन ग्रुप डिबारडीह को प्रथम पुरस्कार

मागे मिलन समारोह में पहुंचे नृत्य दलों ने मांदर की थाप पर लय से लय मिलाते हुए नृत्य किया. विधायक ने नृत्य मंडलियों के साथ मांदर की थाप पर नृत्य किया. उत्कृष्ट नृत्य का प्रदर्शन करने वाले दलों को पुरस्कृत किया गया. इसमें टैलेंट सुसुन ग्रुप डिबारडीह की टीम को प्रथम, सरजम बाह दुलुई लुसुई जामदा के दल को द्वितीय पुरस्कार, हो समाज सुसार सनागोमगुटी बिरदिरी ग्रुप को तृतीय पुरस्कार दिया गया. साथ ही दिशोम रुमुल पुनीबुढ़ी, बुरु मागे पोरोब बांडी, सरना मागे पोरोब कुचाई, आश्रिता ग्रुप कुचाई की टीम को भी पुरस्कृत किया गया.

कृषि प्रदर्शनी का अवलोकन, किसान हुए पुरस्कृत

पत्तों से बनी टोपी पहना कर सम्मानित किया गया

कार्यक्रम में अतिथियों को पारंपरिक पत्ते से तैयार टोपी व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान जिला कृषि पदाधिकारी माधुरी टोप्पो, बीडीओ साधुचरण देवगम, सीओ सुषमा सोरेन, आत्मा के परियोजना निदेशक विजय सिंह, बीएओ लिमुनुस हेंब्रम, बीटीएम राजेश कुमार, मुन्ना सोय, धर्मेंद्र सिंह मुंडा, जिप सदस्य जिंगी हेंब्रम, प्रमुख गुड्डी देवी, मुखिया करम सिंह मुंडा, मंगल सिंह मुंडा, रेखामनी उरांव, राम सोय, सरस्वती मिंज, लुदरी हेंब्रम, अनूप सिंहदेव, मानसिंह मुंडा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version