eraikela kharsawan news: ग्रामसभा को सशक्त बनाये सरकार

कुचाई में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान को लेकर हुई बैठक

By DEVENDRA KUMAR | April 14, 2025 1:13 AM
feature

खरसावां.

कुचाई के मानकी मुंडा सभागार में रविवार धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान को लेकर बैठक हुई. अभियान के तहत योजनाओं के चयन करने पर विचार-विमर्श हुआ. बैठक में आइसीएफजी के केंद्रीय सदस्य सोहन लाल कुम्हार, प्रखंड प्रभारी भरत सिंह मुंडा समेत कुचाई के डांगो, भुरकुंडा, रामायसाल, बड़ाबांडी, पुनीबुढी़, गालूडीह, जिलिंगदा, रायसिंदरी, तिलोपदा, पागारडीह, मांगूडीह, गुंपु, रेगाडीह तथा सुराबेड़ा के मुंडा-मानकी और सामुदायिक वन पालन समिति के अध्यक्ष व सचिव शामिल हुए. बैठक में केंद्र सरकार की ओर से मांगी गयी योजनाओं का चयन करने का निर्णय लिया गया.

इन योजनाओं का चयन किया गया

वन पट्टा प्राप्त खाली वन भूमियों पर फलदार पौधों का रोपण तथा नर्सरी तैयार करने, वनों में आग लगने पर रोकथाम के लिये ग्राम सभाओं को निधि उपलब्ध कराने, सामुदायिक वन संसाधनों के संरक्षण, संवर्धन, उपयोग तथा प्रबंधन के लिये प्रशिक्षण सुनिश्चित करने, पर्यटन के लिए योजना तैयार करने, जल संचय के लिये तलाब तथा चैकडैम बनाने, जैव विविधताओं के संरक्षण के लिये गुफाओं तथा आवासों का निर्माण कराने की योजना चयन किया गया. व्यक्तिगत वन पट्टा प्राप्त वनाश्रितों के लिए भूमि समतलीकरण, पक्का आवास, वृक्षारोपण, आयुष्मान कार्ड, शौचालय निर्माण, मत्स्य पालन के लिये प्रशिक्षण देने पर जोर दिया गया. इस दौरान सुखराम मुंडा, रामकृष्ण मुंडारी, भरत मुंडा, लक्ष्मण सोय, मोहन लाल भूमिज, तुलसी मुंडा, मानकी बांडरा, दामू मुंडा, रामेश मुंडा, पागारी सोय, करण हेम्ब्रोम, जामुना मुंडा, गुलाब सिंह मुंडा, बादल डांगिल, जगमोहन सोय, रूपु मुंडा, सुरेश सोय आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version