खरकाई और संजय नदी का जलस्तर बढ़ा, भारी बारिश से सड़कों पर जलजमाव, आवागमन ठप
Heavy Rain : तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से सरायकेला की दो प्रमुख नदियों खरकाई और संजय का जलस्तर काफी अधिक बढ़ गया है. इधर कोलबीरा अंडर पुल पर भी लगभग 3 फीट पानी जमा हो गया है जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है. अंडरपूल पर सिर्फ बड़ी गाड़ियां ही पार हो रही है. छोटे वाहन जैसे बाइक, कार इत्यादि का आवागमन ठप हो गया है.
By Dipali Kumari | June 19, 2025 2:06 PM
Heavy Rain | सरायकेला, प्रताप मिश्रा : सरायकेला-खरसावां जिले में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से सरायकेला की दो प्रमुख नदियों खरकाई और संजय का जलस्तर काफी अधिक बढ़ गया है. सरायकेला-खरसावां मार्ग पर खप्पर साही के समीप बहने वाली संजय नदी सुबह से ही उफान पर है. खप्पर साही पुल भी डूब गया है, जिससे खरसावां का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है.
सरायकेला-खरसावां का आवागमन ठप
आज गुरुवार की सुबह से ही पुल के ऊपर से पानी बह रही थी. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, पानी का बाहव भी बढ़ता गया. दोपहर 11 बजे तक पुल के ऊपर करीब 4 फीट पानी बहने लगा. पुल के ऊपर पानी बहने से सरायकेला-खरसावां का आवागमन ठप हो गया है. वही सरायकेला से कांडरा जाने वाली मार्ग पर कोलावीरा अंडरपूल पर पानी का जमा हो गया है.
कोलबीरा अंडर पुल पर भी लगभग 3 फीट पानी जमा हो गया है जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है. अंडरपूल पर सिर्फ बड़ी गाड़ियां ही पार हो रही है. छोटे वाहन जैसे बाइक, कार इत्यादि का आवागमन ठप हो गया है. इधर लगातार बारिश से जिला डीसी ऑफिस के बाहर भी पानी का जमाव हो गया है. वहीं शहरीक्षेत्रों में नालियों के जाम रहने के कारण विभिन्न जगहों में पानी जमा हो गया है.