सरायकेला में भारी बारिश का येलो अलर्ट, सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियां रद्द

Heavy Rain Alert in Seraikela: उपायुक्त ने आने वाले दिनों में लगातार बारिश के मद्देनजर जान-माल की सुरक्षा एवं आपदा से राहत के लिए जिले के सभी पदाधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी हैं. सरायकेला में अब तक सामान्य से 144 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है. सरायकेला में 1 से 29 जून के बीच 196.4 मिमी वर्षा होनी चाहिए, लेकिन अब तक 479.8 मिमी वर्षा हो चुकी है.

By Mithilesh Jha | June 29, 2025 9:18 PM
an image

Heavy Rain Alert in Seraikela: सरायकेला-खरसावां जिले में लगातार हो रही बारिश और मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किये जाने के बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. उपायुक्त ने जिले के सभी पदाधिकारियों और कर्मियों की छुट्टियां रद्द दी है. डीसी नीतीश कुमार सिंह की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि मौसम विभाग की ओर से सरायकेला-खरसावां जिले के लिए रविवार को बहुत ज्यादा बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया था. सोमवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों, कर्मियों की छुट्टियां कर दी रद्द

उपायुक्त ने जिले के सभी संबंधित पदाधिकारियों, अभियंताओं, पर्यवेक्षकों एवं कर्मियों को जिला मुख्यालय में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. निर्देश में कहा गया है कि मौसम विभाग से जारी सूचना के अनुसार, बंगाल की खड़ी के उत्तर पश्चिम क्षेत्र और उससे सटे पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिससे अगले 5 दिन तक पूरे राज्य में बारिश होने का अनुमान है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सरायकेला में 144 फीसदी अधिक हो चुकी है बारिश

उपायुक्त ने आने वाले दिनों में लगातार बारिश के मद्देनजर जान-माल की सुरक्षा एवं आपदा से राहत के लिए जिले के सभी पदाधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी हैं. सरायकेला में अब तक सामान्य से 144 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है. सरायकेला में 1 से 29 जून के बीच 196.4 मिमी वर्षा होनी चाहिए, लेकिन अब तक 479.8 मिमी वर्षा हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें

बहरागोड़ा में 300 मिमी से अधिक बारिश, शंख नदी में बह गया मुखिया का बेटा

हूल दिवस की पूर्व संध्या पर बिरसा मुंडा और सिदो-कान्हू की तस्वीर के बहाने BJP ने JMM पर बोला बड़ा हमला

झारखंड के मंत्री ने की घोषणाओं की बारिश- गिरिडीह में खुलेंगे यूनिवर्सिटी, स्टेट ऑफ आर्ट सेंटर, इंजीनियरिंग कॉलेज

प्रतुल के बयान पर विनोद पांडेय का पलटवार, बोले- महापुरुषों का सम्मान भाजपा से सीखने की जरूरत नहीं

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version