झारखंड के इस जिले में सरकारी खर्च पर होते हैं रथयात्रा समेत 10 धार्मिक अनुष्ठान, हेमंत सरकार ने दिए 15 लाख रुपए

Rath Yatra : राज्यभर में एक मात्र ऐसा जिला जिसे आजादी के बाद से हर वर्ष झारखंड सरकार द्वारा विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के लिए यह राशि आवंटित की जाती है. खरसावां में इस वर्ष विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान, पूजा व मठ-मंदिरों के रख-रखाव के लिये राज्य सरकार से कुल 15 लाख रुपये का आवंटन मिला है. इस राशि से हर वर्ष 10 अलग-अलग पूजा व धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन होता है, जबकि शेष राशि का उपयोग मंदिर के मरम्मत और रख-रखाव पर खर्च किये जाते हैं.

By Dipali Kumari | June 24, 2025 4:01 PM
an image

Rath Yatra| खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश : खरसावां में इस वर्ष विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान, पूजा व मठ-मंदिरों के रख-रखाव के लिए राज्य सरकार से कुल 15 लाख रुपये का आवंटन मिला है. इस राशि से हर वर्ष 10 अलग-अलग पूजा व धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन होता है, जबकि शेष राशि का उपयोग मंदिर के मरम्मत और रख-रखाव पर खर्च किये जाते हैं. देश की आजादी के बाद से ही खरसावां को विभिन्न पूजा व धार्मिक अनुष्ठानों के लिये राज्य सरकार की ओर से राशि उपलब्ध करायी जाती है. हालांकि शुरुआती दौर में काफी कम राशि मिलती थी, लेकिन वर्ष 2023-24 के बाद से थोड़ी राशि बढ़ायी गयी है. राज्यभर में केवल खरसावां को ही राज्य सरकार द्वारा विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के लिए यह राशि आवंटित की जाती है.

1948 में पहली बार मिले थे 5,587 रुपये

खरसावां को पहली बार वर्ष 1948 में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के लिए तत्कालिन राज्य सरकार से 5,587 रुपये का आवंटन मिला था. पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 में 15 लाख रुपये का आंवटन मिला था. जबकि वर्ष 2023-24 में 15.80 लाख, वर्ष 2022-23 में 7.5 लाख और वर्ष 2021-22 में 5.5 लाख रुपये का आवंटन मिला था. इस वर्ष धार्मिक अनुष्ठानों के लिये प्राप्त राशि से विशेष तौर पर प्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा पर जोर दिया जा रहा है. रथ यात्रा के दौरान श्रीजगन्नाथ संस्कृति से जुड़े विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा.

इन 10 धार्मिक अनुष्ठानों पर खर्च होती है राशि

खरसावां सीओ सिंकु के अनुसार राज्य सरकार के विधि विभाग से प्राप्त राशि से खरसावां में 10 पूजा व धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन होता है. इसमें मुख्य रुप से चड़क पूजा, चैत्र पर्व, रथ यात्रा, धुलिया जंताल पूजा, नुआखाई जंताल पूजा, इंद्रोत्सव, दुर्गा पूजा, काली पूजा के साथ-साथ मुहर्रम का भी आयोजन किया जाता है. साथ ही प्रत्येक सप्ताह खरसावां के कुम्हारसाही स्थित पाउड़ी पीठ में मां पाउड़ी की पूजा की जाती है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

दुर्गा पूजा में खर्च होते हैं करीब 1 लाख रुपये

खरसावां के मां पाउंडी के पीठ पर प्रत्येक सप्ताह पूजा होती है. इसमें प्रति माह करीब 20 हजार रुपये खर्च होते है. सालाना इस पूजा पर 2.60 लाख रुपये खर्च होते है. इसके अलावा दुर्गा पूजा में करीब 1 लाख रुपये खर्च होते है.

राशि के अभाव में कई वर्षों से नहीं हुआ चैत्र पर्व का आयोजन

इसके अलावा खरसावां में पहले सरकारी आवंटन से ही चैत्र पर्व का आयोजन होता था, लेकिन पिछले कई वर्षों से आवंटन की कमी और राशि के अभाव के कारण चैत्र पर्व का आयोजन नहीं रहा है. क्षेत्र के कलाकार फिर एक बार फिर से चैत्र पर्व के आयोजन की मांग कर रहे है.

राजा-राजवाड़े के समय से हो रहा है रथ यात्रा का आयोजन

खरसावां में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन राजा-राजवाड़े के समय से होते आ रहा है. खरसावां राजघराने के राजा गोपाल सिंहदेव बताते हैं कि रियासत काल में इन आयोजनों के लिये राज कोष से राशि खर्च होते थे, लेकिन देश की आजादी के पश्चात खरसावां रियासत का भारत गणराज्य में विलय के दौरान 14 दिसंबर 1947 में खरसावां के तत्कालिन राजा श्रीरामचंद्र सिंहदेव ने भारत सरकार के गृह सचिव (राजनीतिक मामले) वीपी मेनन के साथ मर्जर एग्रिमेंट किया था.

सरदार वल्लव भाई पटेल की मौजूदगी में हुई थी बैठक

इस बैठक में तत्कालिन गृह मंत्री सरदार वल्लव भाई पटेल भी मौजूद थे. मर्जर एग्रिमेंट में उल्लेख है कि जिन धार्मिक व सांस्कृतिक अनुष्ठानों का आयोजन रियासत काल में राजा द्वारा किया जाता था, उनक सभी अनुष्ठानों का आयोजन सरकारी स्तर से किया जायेगा. इसी आधार पर अन्य अनुष्ठानों के लिये सरकार से आवंटन मिलती है. उन्होंने बताया कि इसमें सभी धर्म व समाज के लोगों के भावनाओं के अनुरुप पूजा व त्योहारों को स्थान दिया गया था.

इसे भी पढ़ें

Tourist Place : ये हैं रांची के पांच खतरनाक लोकेशंस, जहां मानसून में जाना खतरे से खाली नहीं

Ranchi Weather: घंटेभर की बारिश में ही तालाब बन गयीं रांची की सड़कें, कई घरों में पानी घुसने से बढ़ी परेशानी

झारखंड के सुदूर गांवों में पर्दे से बाहर निकलकर आत्मनिर्भरता की कहानियां लिख रहीं महिलायें

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version