मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से विधायक दशरथ गागराई ने कर दी बड़ी मांग, सदन में भी उठाया मुद्दा

Hemant Soren: खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर अपने विधानसभा क्षेत्र में आ रही स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से अवगत कराया है. साथ ही इस मुद्दे को उन्होंने सदन में भी उठाया है.

By Sameer Oraon | March 20, 2025 8:00 PM
an image

सरायकेला-खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश: विधायक दशरथ गागराई गुरुवार को रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य समस्याओं से अवगत कराया. विधायक दशरथ गागराई ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से खरसावां विधानसभा क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की. विधायक दशरथ गागराई ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ क्षेत्र के स्वस्थ्य सुविधाओं को लेकर चर्चा की. इन मुद्दों को विधायक ने विधानसभा के अंदर भी उठाया है.

विधायक दशरत गागराई ने क्या क्या मांग रखी

विधायक दशरत गागराई ने खरसावां, कुचाई और खूंटपानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की पदस्थापना करवाने, खरसावां के हरिभंजा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक की पदस्थापना करवाने, कल्याण विभाग के अस्पतालों में चिकित्सक समेत सभी तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की. इसके अलावे खरसावां के आमदा में अधूरे पड़े 500 बेड के अस्पताल का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराने की मांग की.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Ram Navami Of Jharkhand : झारखंड की रामनवमी ऐसी, नहीं होती है पूरी दुनिया में जैसी

500 बेड का अस्पताल शुरू कराने से मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं : दशरथ गागराई

दशरत गागराई ने कहा कि 500 बेड के अस्पताल को चालू कराने से सरायकेला-खरसावां जिला के साथ साथ पश्चिमी सिंहभूम जिले के मरीजों को भी बेहतर स्वस्थ्य सुविधाएं मिल सकेगी. इस दौरान राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी भी मौजूद रहे.

कुचाई के कल्याण अस्पताल विशेषज्ञ चिकित्सकों की पदस्थापना करने की मांग

खरसावां : कल्याण विभाग की ओर से कुचाई संचालित हो रही कल्याण अस्पताल में चिकित्सकों की भारी कमी है. स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने इस पर राज्य सरकार ध्यानाकृषण कराया है. विधायक दशरथ गागराई ने गुरुवार को शून्य काल के दौरान इस मामले को विधानसभा में उठाते हुए कहा कि कल्याण विभाग से संबंधित कुचाई के मेसो ग्रामीण अस्पताल कुचाई का संचालन एक संस्था द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में केवल आयुष चिकित्सक ही पदस्थापित हैं. विशेषज्ञ चिकित्सकों की साप्ताहिक सेवा भी बंद कर दी गयी है. उन्होंने सदन के माध्यम से सरकार से मेसो ग्रामीण अस्पताल कुचाई में चिकित्सकों की पदस्थापना करवाने की मांग की है.

झारखंड की खबरें यहां पढ़ें

जमुना तालाब का जीर्णोद्धार तय समय में पूरा नहीं होने का मामला विधानसभा में उठा

खरसावां : खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने प्रखंड के कृष्णापुर पंचायत स्थित जमुना बांध (सरकारी तालाब) के जीर्णोद्धार कार्य ससमय पूर्ण नहीं होने का मामला विस में उठाया. तारांकित सवाल में विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि लघु सिंचाई प्रमंडल सरायकेला-खरसावां द्वारा 1.38 करोड़ की लागत से कृष्णापुर में जमुना बांध का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है. संवेदक ने इस तालाब के जीर्णोद्धार कार्य तय समय में पूरा नहीं कराया है. इससे किसानों को परेशानी हो रही है. विधायक दशरथ गागराई ने सवाल उठाया कि सरकार इस तालाब का जीर्णोद्धार कार्य कब तक पूर्ण करायेगी ? विधायक के सवाल पर लिखित उत्तर देते हुए जल संसाधन विभाग की ओर से बताया गया कि जमुना बांध (सरकारी तालाब) के जीर्णोद्धार कार्य योजना के संवेदक द्वारा 70 प्रतिशत कार्य के विरुद्ध दस प्रतिशत भुगतान किये जाने के आलोक में कार्य की जांच और मापी हेतु जांच समिति गठित की गयी है. बांध में अत्याधिक पानी होने के कारण जांच समिति द्वारा जांच और मापी नहीं की जा सकी है. समिति से जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद नियमानुसार अग्रेत्तर कार्रवाई की जा सकेगी.

Also Read: पूर्वी सिंहभूम में पुलिस ने ताबड़तोड़ मारा छापा, 13 अपराधी गिरफ्तार

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version