झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन कल्पना संग पहुंचे ननिहाल, अन्नप्राशन में हुए शामिल
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार की देर शाम सपरिवार ननिहाल पहुंचे. सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल प्रखंड के कांगलाडीह में वे अन्नप्राशन कार्यक्रम में शामिल हुए. आदिवासी रीति-रिवाज से उनका स्वागत किया गया. इस मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे.
By Guru Swarup Mishra | March 30, 2025 10:17 PM
चांडिल, हिमांशु गोप-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार की देर शाम ननिहाल पहुंचे. सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल प्रखंड के कांगलाडीह में सीएम हेमंत सोरेन से पहले उनकी विधायक पत्नी कल्पना सोरेन और मां रूपी सोरेन पहुंचीं. सीएम का परिवार अन्नप्राशन में शामिल हुआ.
आदिवासी रीति-रिवाज से हुआ स्वागत
सीएम हेमंत सोरेन अपने परिवार के साथ ननिहाल (मामा घर) में अपने मामा के बेटे के पुत्र के अन्नप्राशन में शामिल हुए. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में रात आठ बजे वह मामा के घर पहुंचे. ननिहाल पहुंचने पर आदिवासी रीति-रिवाज से उनका स्वागत किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने ग्रामीण बच्चों के साथ फोटो भी खींचवायी.
इसके पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चांडिल डैम में विधायक और कार्यकर्ताओं से मिले. सीएम के आगमन पर उनके मामा का घर कंगलाटांड़ पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था.