Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन ने 5 लाख महिलाओं के खाते में मंईयां सम्मान योजना के तहत भेजे 1-1 हजार रुपये
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरायकेला-खरसावां में मंईयां सम्मान योजना के तहत 5 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में 57 करोड़ रुपये भेजे. इस दौरान उन्होंने कहा कि रोजाना इस योजना से जुड़ने वाली महिलाओं की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.
By Kunal Kishore | August 28, 2024 5:41 PM
Hemant Soren Gift : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने सरायकेला-खरसावां के गम्हरिया में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान कोल्हान प्रमंडल का पांच लाख से अधिक महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना के तहत 57 करोड़ से अधिक की राशि उनके खाते में दी गई. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने जानकारी दी की अब तक कोल्हान प्रमंडल से 6 लाख महिलाएं योजना से जुड़ चुकीं हैं. वहीं राज्य की लगभग 48 लाख महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना से जोड़ा गया है.
भारी संख्या में पहुंची थी महिलाएं
सीएम ने कहा कि राज्य के आदिवासी और मूलवासियों के लिए काम करने में शक्ति मिलती है. उन्होंने कहा कि मैंने देखा कि पंडाल की जगह कम होने से बहुत सी महिलाएं बाहर बारिश में भी जमी हुई हैं. महिलाओं में इस उत्साह को देखकर उन्हें बेहतर काम करने की प्रेरणा मिलती है.
डबल इंजन सरकार ने राज्य में मचाया तांडव
सीएम हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार ने पूरे राज्य में तांडव मचा दिया था. डबल इंजन की सरकार से तंग आकर राज्य की जनता ने बीजेपी को सत्ता से हटाया और राज्य में आदिवासियों और मूलवासियों की सरकार बनाई.
कोरोना काल में सरकार हुई प्रभावित
हेमंत सोरेन ने कहा कि दो साल सरकार कोरोना की वजह से प्रभावित हुई. दो सालों तक दुकानों में ताला लटका रहा. झारखंड में सीमित संसाधन होने के बावजूद भी दिन-रात एक करके काम किया.
सरकार ने कोरोना में मजदूरों को ढो-ढोकर पहुंचाया
सीएम ने कहा कि झारखंड के मजदूर दूसरे राज्यों और यहां तक कि विदेशों में काम करते थे. लेकिन कोरोना की वजह से मजदूरों को हवाई जहाज से ढो-ढो कर घर वापस लेकर आए.
सरकार जाएगी जनता के द्वार
हेमंत ने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद अधिकारी गांव-गांव जाकर शिविर लगा कर लोगों को जोड़ने का काम कर रहे है. बीजेपी के समय 4 लाख बुजुर्गों को पेंशन मिलता था, लेकिन हमारी सरकार में 40 लाख बुजुर्गों को पेंशन मिलता है.