राजनगर. हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग ( एनएच-220) के बालियासाई पुलिया की रेलिंग से कार टकरा गयी, लेकिन गनीमत रही कि रेलिंग के कारण कार नीचे नहीं गिरी. वरना एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. यह घटना बीती रात करीब 10.30 बजे की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार (जेएच 05 सीएक्स 2248) चाईबासा की ओर तेज रफ्तार से जा रही थी. जैसे ही वह बालियासाई पुलिया पर पहुंची, सामने से आ रही एक गाड़ी को देखकर चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार पुलिया की रेलिंग से टकरा गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला पहिया टूटकर अलग हो गया और उसका अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया.चालक समेत दो लोग घायल
संबंधित खबर
और खबरें