seraikela kharsawan news: हाइवा व बस में भिड़ंत, 15 यात्री घायल, तीन गंभीर
हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग के केशरगाड़िया के पास हुई दुर्घटना, बड़बिल से टाटा जा रही थी मां पार्वती बस
By DEVENDRA KUMAR | July 3, 2025 3:14 AM
राजनगर. हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग के केशरगाड़िया के पास हाइवा और बस में सीधी भिड़ंत हो गयी. हादसे में 18 यात्री घायल हो गये. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर एवं सदर अस्पताल चाईबासा भेजा गया. इसमें से तीन यात्रियों की हालात गंभीर है. घटना के बाद हाइवा चालक फरार हो गया. हादसे में बस का चालक भी घायल हो गया. घटना बुधवार शाम 5.30 बजे की है.
ये हुए घायल:
घायलों में मो विंदर खान (22), मो इसाद खान (20), मो नवाजेश खान (24), मो नसीर खान (30), मो मुख्तार (22), अल्ताफ रजक (20), आसिफ खान (21), फरहत परवीन (35), उनके पति मो रकीम अंसारी (40), बेटी साइबा परवीन (16), बेटा मो सकरान (11) सभी बिहार के गया एवं नवादा जिले के रहने वाले हैं. इसके अलावा जेबा परवीन (22) बड़बिल के रहने वाली भी घायल हो गयी. मो विंदर खान, मो इसाद खान, मो नवाजेश खान को गंभीर चोट लगी है. इन्हें बेहतर इलाज के लिए एमजीएम जमशेदपुर रेफर किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है