सरायकेला. जैक दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में जिला के प्रदर्शन को लेकर शुक्रवार को एनआर प्लस टू उवि में चांडिल अनुमंडल की समीक्षा की गयी. समीक्षा में डीइओ कैलाश मिश्रा ने परीक्षा में जिस विद्यालय का प्रदर्शन खराब रहा, वहां के एचएम व विषय के शिक्षकों को फटकार लगायी. वहीं जिस विद्यालय का प्रदर्शन बेहतर रहा, उसे प्रोत्साहित किया. बैठक में रिजल्ट में सुधार को लेकर शिक्षकों से सुझाव मांगे गये. डीइओ ने बताया कि जिले में दसवीं बोर्ड की परीक्षा के परिणाम संतोषजनक नहीं रहे हैं. इसे लेकर समीक्षा की जा रही है. कमजोर कड़ियों की तलाश की जा रही है, ताकि भविष्य में रिजल्ट बेहतर हो सके.
संबंधित खबर
और खबरें