Seraikela Kharsawan News : चांडिल का एकमात्र मुक्तिधाम बारिश में क्षतिग्रस्त, परेशानी
चांडिल के लोगों ने उपायुक्त से मिलकर मरम्मत की मांग की
By ATUL PATHAK | July 17, 2025 11:09 PM
चांडिल. पिछले एक माह से हो रही बारिश से चांडिल डैम रोड स्थित बामनी नदी किनारे बना मुक्ति धाम को नुकसान पहुंचा है. इसकी मरम्मत को लेकर चांडिल के लोगों ने उपायुक्त से मांग की है. चांडिल बाजार निवासी नवीन पसारी ने कहा कि चांडिल का एकमात्र मुक्तिधाम बरसात में जर्जर हो गया है. मुक्तिधाम के साथ-साथ मुक्ति धाम जाने वाली पीसीसी सड़क व पेवर्स ब्लॉक सड़क को काफी नुकसान हुआ है. पीसीसी सड़क के नीचे की मिट्टी बरसात के कारण बह गयी है. जहां शव रखा जाता है,
वहां पेवर ब्लॉक लगाये गये थे, जो पानी के कारण पूरी तरह उखड़ कर बर्बाद हो गये हैं. मुक्तिधाम में लगी स्ट्रीट लाइट, पोल भी वर्षा के कारण गिर गये हैं. इससे रात में शव दहन के लिए आने वाले लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. यह मुक्तिधाम चांडिल क्षेत्र का एक मात्र श्मशान स्थल है, जिसे स्थानीय लोगों ने सामूहिक प्रयास से निर्मित किया है. उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र मुक्तिधाम की मरम्मत नहीं करायी गयी, तो यह स्थल धीरे-धीरे जर्जर हो जायेगा. शव के अंतिम संस्कार के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. श्री पसारी ने उपायुक्त से मांग की है कि इस विषय पर त्वरित संज्ञान में लेते हुए बेहतर व्यवस्था करायी जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है