चौका. ईचागढ़ थाना क्षेत्र के टीकर (थाना से महज 50 मीटर दूर) स्थित सेरेंगडीह में बुधवार को खनन विभाग की टीम ने निरीक्षण किया. इस दौरान लगभग 3500 सीएफटी पत्थर का अवैध भंडारण को जब्त किया. खनन निरीक्षक समीर कुमार ओझा ने बताया कि अवैध भंडारण के विरुद्ध न्यायालय में शिकायतवाद दायर किया जायेगा. मालूम हो कि समय-समय पर विभाग अवैध खनन को रोकने को लेकर कार्रवाई करता है. इसके बावजूद बालू व पत्थर का अवैध कारोबार जारी है. ईचागढ़ में सुवर्णरेखा नदी घाट से बालू का लगातार उत्खनन हो रहा है. ट्रैक्टर से नदी से बालू का उठाव कर अवैध रूप से भंडारण किया जा रहा है. वहां से रात में आसानी से हाइवा पर लोड कर जमशेदपुर व अन्य शहरों में भेजा जा रहा है. वहीं, पहाड़ों से अवैध रूप पत्थर का उत्खनन हो रहा है. सरकार को खनन से हर दिन लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है. वहीं, चौका, पातकूम, ईचागढ़ सड़क मार्ग पर बेखौफ तेज गति से बालू लदे ट्रैक्टर चलने से सड़क दुर्घटना हो रही है.
संबंधित खबर
और खबरें