Seraikela News : चड़क पूजा में मिलता है चारों युगों का वृतांत

In Chardak Puja, the account of all four ages is found.

By AKASH | May 15, 2025 10:53 PM
an image

सरायकेला. राजनगर प्रखंड के सिद्धेश्वर बाबा शिव मंदिर डुमरडीहा में वैशाख संक्रांति पर छऊ नृत्य व भोक्ता पाठ का आयोजन हुआ. देर रात भोक्ताओं ने उपवास रखकर खरकई नदी में स्नान कर शिव शक्ति को समर्पित धार्मिक अनुष्ठान किया. वहां से घट लाकर गांव की खुशहाली की कामना की. इसके पश्चात रात्रि में छऊ नृत्य का आयोजन हुआ. छऊ कला केंद्र विक्रमपुर, जागृति क्लब डुमरडीहा, आदिवासी क्लब डुमरडीहा डुंगरीसाई, सिद्धेश्वर बाबा सुपलडीह, प्रगति कला केंद्र डुमरडीहा टोला बांधडुगरी व छऊ नृत्य कला केंद्र लखीपुर के कलाकारों ने रात भर नृत्य किया. आयोजन समिति के राम प्रसाद महतो ने कहा कि छऊ नृत्य में चारों युगों का समावेश रहता है. वृंदावनी घट त्रेतायुग, गोरियाभार घट द्वापर युग का वृतांत है. कालिका घट को कामना घट भी कहा जाता है. यह कलियुग का वृत्तांत है. मौके पर प्रशांत पति, श्रीकांत महतो, प्रभाष महतो, सुभाष महतो, महादेव पति, शिकारी महाराणा, सूरज कैवर्त, कृष्णा कैवर्त सहित कई उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version