Seraikela Kharsawan News : आदिवासी बहुल जिले में केंद्रीय विद्यालय शुरू करना शानदार पहल : चंपाई सोरेन

ूर्व सीएम बोले-बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण कर समाज व देश के विकास में योगदान दें

By ATUL PATHAK | July 30, 2025 12:14 AM
an image

सरायकेला. केंद्रीय विद्यालय सरायकेला के नया भवन का उद्घाटन नयी दिल्ली से केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को किया. 22 करोड़ रुपये की लागत से बने भवन में अन्य कई सुविधाएं हैं. पूर्व मुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक चंपाई सोरेन, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, डीडीसी रीना हांसदा ने संयुक्त रूप से शिलापट्ट का अनावरण किया. मौके पर पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि शिक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा है. सरायकेला जिला आदिवासी-मूलवासी बहुल है. यहां भारत सरकार ने केंद्रीय विद्यालय खोल कर यहां के बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने की पहल की है. यह काबिल ए तारीफ है.

पीएम के नेतृत्व में देश विकास की ओर अग्रसर:

उन्होंने कहा कि आज देश पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की ओर सतत अग्रसर है. इसी के तहत शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए केंद्रीय विद्यालय का भवन बनाया गया है, ताकि बच्चे यहां आराम से शिक्षा ग्रहण कर सकें. परिवार, समाज व देश के विकास में अपनी भागीदारी निभायें.

बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी दें अभिभावक:

पूर्व सीएम ने शिक्षा के साथ संस्कार पर जोर दिया. कहा कि बच्चों के पहले गुरु माता-पिता होते हैं. अच्छी शिक्षा व संस्कार देने में माता-पिता का महत्वपूर्ण योगदान है. अभिभावक अपने घरों में बच्चों को अनुशासन के साथ अच्छे संस्कार दें. शिक्षा के लिए स्कूल है. कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य मुकेश कुमार वर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट दी. स्कूल के विकास व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन अर्चना यादव ने किया. धन्यवाद ज्ञापन अनिल कुमार ने किया.

बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किया:

हर बच्चे तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाने पर जोर : बीडीओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version