Jharkhand Chunav 2024: ‘झारखंड में मामा, चाचा, काका को घुसने नहीं देंगे’ विपक्ष पर बरसे सीएम हेमंत सोरेन

Jharkhand Chunav 2024: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को चांडिल के गांगूडीह मैदान में झामुमो प्रत्याशी सविता महतो की जनसभा में विपक्ष पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि बंटी-बबली की जोड़ी झारखंड का विकास कर रही है. अगले पांच साल झारखंड में मामा, चाचा, काका को घुसने नहीं देंगे.

By Guru Swarup Mishra | October 23, 2024 10:42 AM
an image

Jharkhand Chunav 2024: रांची/जमशेदपुर-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि इस बार विधानसभा चुनाव में हार के बाद भाजपा और आजसू पार्टी राज्य में कहीं दिखायी नहीं देंगी. आजसू पार्टी के लोग चूल्हा प्रमुख की बैठक करते हैं, जबकि हम चूल्हा देंगे और रखवाली भी करेंगे. बंटी-बबली की जोड़ी झारखंड का विकास कर रही है. अगले पांच साल झारखंड में मामा, चाचा, काका को घुसने नहीं देंगे. वे मंगलवार को चांडिल के गांगूडीह मैदान में झामुमो प्रत्याशी सविता महतो के नामांकन के मौके पर आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे. सविता महतो ने मंगलवार को ईचागढ़ से नामांकन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी उपस्थित थे.

हर गरीब को सालाना एक लाख रुपये देंगे

हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार में अफसर पंचायतों में जाकर काम कर रहे हैं. आने वाले समय में राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र आदि कार्य अफसर घर-घर जाकर करेंगे. गांव मजबूत होगा, तो प्रखंड और फिर राज्य मजबूत होगा. हमारी सरकार बनी, तो हर गरीब को सालाना एक लाख रुपये देंगे. आगामी पांच साल में हमारे लोगों को इतना मजबूत करेंगे कि झारखंड में मामा, चाचा, काका किसी को घुसने नहीं देंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि झूठे आरोप लगाकर मुझे जेल भेजा गया. भाजपा की नजर झारखंड की खनिज संपदा लूटने पर है. झारखंड वीरों की धरती है. यहां के लोग डरते नहीं, डराते हैं. झामुमो शहीद निर्मल महतो, दिशोम गुरु शिबू सोरेन की पार्टी है, जो बोलते हैं वह करके दिखाते हैं.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की ताजा खबरें यहां पढ़ें

Also Read: Jharkhand Election 2024: CPI ने 12 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी, मांडू से चुनाव लड़ेंगे महेंद्र पाठक

Also Read: Jharkhand Chunav 2024: झारखंड के सीईओ के रवि कुमार का निर्देश, चुनाव में कम से कम लें स्कूल बसें

धर्म के नाम पर राजनीति करती है भाजपा

सीएम ने कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाने का काम करती है. मेरे जेल जाने के बाद मेरी पत्नी कल्पना सोरेन राजनीति में आयीं. भाजपा के लोग कह रहे हैं कि राज्य को बंटी-बबली की सरकार चला रही है. भाजपा को मालूम होना चाहिए कि बंटी-बबली की फिल्म सुपर-डुपर हिट रही थी. झारखंड में भी बंटी-बबली की जोड़ी राज्य को आगे बढ़ाने का काम कर रही है.

कोविड में सबको सुरक्षित रखा

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सविता महतो को महिला समझकर पूरा विपक्ष पीछे पड़ा है. याद रखिए सविता महतो पर शहीद परिवार व गुरुजी का आशीर्वाद है. चूल्हा-चौका छोड़कर सविता महतो जनता की सेवा में लगी हैं. हमने पांच साल सरकार चलाकर जनता का विकास किया है. डबल इंजन की सरकार में लोग भात-भात करके मरे. हमने कोविड में एक भी व्यक्ति को मरने नहीं दिया. राज्य के बाहर फंसे लोगों को कोविड में घर तक सुरक्षित लाने का काम किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version