Jharkhand Crime: नशे के खिलाफ एक्शन, 7 लाख की ब्राउन शुगर के साथ तीन महिला तस्कर अरेस्ट

Jharkhand Crime: झारखंड की सरायकेला-खरसावां पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाकर तीन महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 35 ग्राम से अधिक की ब्राउन शुगर बरामद की गयी है. इसकी कीमत 7 लाख रुपए बतायी जा रही है.

By Guru Swarup Mishra | December 7, 2024 5:59 PM
an image

Jharkhand Crime: सरायकेला-नशे के खिलाफ झारखंड की सरायकेला-खरसावां पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. ब्राउन शुगर की अवैध खरीद-बिक्री के खिलाफ पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान 7 लाख रुपए की ब्राउन शुगर के साथ तीन महिला तस्कर गिरफ्तार की गयी हैं. आदित्यपुर थाना क्षेत्र में वे चोरी-छिपे ब्राउन शुगर की तस्करी करती थीं.

मुस्लिम बस्ती में पुलिस ने की थी छापेमारी

सरायकेला-खरसावां जिले में एसपी (पुलिस अधीक्षक) के निर्देश पर ब्राउन शुगर की अवैध खरीद-फरोख्त के खिलाफ अलग-अलग टीमों का गठन कर लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के क्रम में आदित्यपुर थाना क्षेत्र की मुस्लिम बस्ती में छापेमारी कर ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री में शामिल रहिमा खातून उर्फ मोटकी (पति-सद्दाम हुसैन, एच रोड, मुस्लिम बस्ती, थाना-आदित्यपुर, जिला- सरायकेला- खरसावां), नाजमुन निशा उर्फ ताजमुन (पति-स्व एसान उर्फ एहसान अली, एच रोड, मुस्लिम बस्ती, थाना-आदित्यपुर, जिला- सरायकेला-खरसावां) और साहिदा खातून उर्फ मुन्नू (पिता-मो शुरू, पति-मो रियाज उर्फ राजा, एच रोड, मुस्लिम बस्ती, थाना-आदित्यपुर, जिला-सरायकेला-खरसावां) को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से कुल 35.44 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर बरामद की गयी है. इसकी कीमत लगभग सात लाख रुपए आंकी गयी है.

महिला तस्करों का रहा है आपराधिक इतिहास

राहिमा खातून उर्फ मोटकी के पास से कुल 20.37 ग्राम ब्राउन शुगर और एक मोबाइल, नाजमुन निशा उर्फ ताजमुन निशा के पास से कुल 6.36 ग्राम ब्राउन शुगर और साहिदा खातून उर्फ मुन्नू के पास से कुल 8.71 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया गया है. गिरफ्तार महिला तस्करों का आपराधिक इतिहास रहा है. इनके खिलाफ कई थानों में केस दर्ज हैं.

Also Read: Godda Crime: आपसी रंजिश और संपत्ति विवाद में जोहान किस्कू की हुई थी हत्या, तीन आरोपी अरेस्ट

Also Read: Latehar Crime: हाइवा में आगजनी और फायरिंग मामले में 6 गिरफ्तार, हथियार और कारतूस जब्त

Also Read: झारखंड की निलंबित आईएएस पूजा सिंघल को 28 महीने बाद मिली जमानत

Also Read: Aaj Ka Mausam: झारखंड में बढ़ रही है ठंड, न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री पहुंचा

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version