Jharkhand Crime: सौतेले बड़े भाई की बड़ी बेरहमी से हत्या, खेत में पटककर पत्थर से कूंचा फिर लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला

Jharkhand Crime: झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले के सरायकेला थाना क्षेत्र के रंगपुर गांव में मनोज हेंब्रम ने अपने सौतेले बड़े भाई लक्ष्मण हेंब्रम (49 वर्ष) की पत्थर और लोहे की रॉड से मारकर हत्या कर दी. जमीन विवाद में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. हत्या करने के बाद आरोपी मनोज मौके से फरार हो गया. मृतक की बहन की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

By Guru Swarup Mishra | July 16, 2025 4:30 PM
an image

Jharkhand Crime: सरायकेला, धीरज-सरायकेला थाना क्षेत्र के रंगपुर गांव में मनोज हेंब्रम ने अपने सौतेले बड़े भाई लक्ष्मण हेंब्रम (49 वर्ष) की पत्थर और लोहे की रॉड से मारकर हत्या कर दी. घटना को उस समय अंजाम दिया गया, जब मृतक अपने खेत में हल चलवाने के लिए अपने खेत की ओर गया था. घटना को अंजाम देने के बाद अभियुक्त मौके से फरार हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया है.

सौतेले भाई को बेरहमी से मार डाला


घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार मृतक केंदपोशी गांव का रहने वाला था. उसके पिता ने तीन शादियां की हैं. मृतक का सौतेले भाई जमीन विवाद को लेकर हमेशा उसके साथ झगड़ा किया करता था और जान से मारने की धमकी भी दिया करता था. इसको लेकर कई बार गांव में पंचायत भी बुलाई गई थी. बुधवार को जब मृतक अपने खेत में हल चलवाने के लिए रंगपुर पुलिया के पास अपने खेत में गया था. उसी समय मनोज हेंब्रम वहां पहुंचा और मृतक के साथ मारपीट करने लगा. इसी दौरान मनोज ने उसे खेत में पटक दिया और पानी में दबाकर पत्थर से मारने लगा. हत्या के बाद आरोपी मनोज वहां से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें: 17 जुलाई को झारखंड के इस जिले में सभी स्कूल रहेंगे बंद, BDO-CO को अलर्ट रहने के निर्देश, भारी बारिश ने ढाया कहर

जमीन विवाद में सौतेले बड़े भाई की हत्या-थाना प्रभारी


थाना प्रभारी विनय कुमार ने इस मामले को लेकर बताया कि जमीन विवाद में एक भाई ने अपने बड़े सौतेले भाई की हत्या कर दी है. इस मामले में मृतक की बहन के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है और अभियुक्त की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: एक्शन में झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद, 7 कर्मियों को शोकॉज, कार्यसंस्कृति में बदलाव के निर्देश

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version