Jharkhand Crime News: सरायकेला में युवती की हत्या, सामूहिक दुष्कर्म की आशंका

Jharkhand Crime News: सरायकेला जिले में एक 18 साल की युवती की हत्या से सनसनी फैल गई है. सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है.

By Mithilesh Jha | November 28, 2024 1:01 PM
an image

Jharkhand Crime News|सरायकेला, धीरज सिंह : सरायकेला जिले में एक युवती की हत्या कर दी गई है. सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है. घटना सरायकेला थाना के साशन गांव के पास की है.

युवती का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी

गांव के पास खरकई नदी के किनारे से इस 18 वर्षीय युवती का क्षत-विक्षत शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना मिलते ही एसडीपीओ समीर सवैया, सरायकेला के थाना प्रभारी सतीश बर्नवाल दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. मामले की छानबीन की जा रही है.

घटनास्थल से शराब की बोतल, शक्तिवर्द्धक दवा के कवर मिले

प्रथम दृष्ट्या दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. सरायकेला की पुलिस ने कहा है कि घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर शराब की बोतल और शक्तिवर्द्धक दवा के कवर बरामद हुए हैं. शव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है.

50 मीटर तक घसीटने के बाद कूचकर हुई युवती की हत्या

युवती को करीब 50 मीटर दूर तक घसीटा गया. बाद में सीमेंट से बने पिलर से कूचकर उसकी हत्या कर दी गई. घटना में एक से अधिक लोगों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है. युवती की पहचान नहीं हो पाई है. आसपास के ग्रामीण भी उसकी पहचान बताने में असमर्थ हैं.

कुछ युवकों के साथ आई थी युवती, पार्टी भी हुई थी

थाना प्रभारी सतीश कुमार वर्णवाल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. पता चला है कि युवती कुछ लड़कों के साथ आई थी. इन लोगों ने पार्टी भी की थी. इसके बाद ही कुछ विवाद हुआ होगा, जिसके बाद युवती की हत्या हुई होगी. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

Also Read

Latehar Crime News: बालूमाथ रेलवे साइडिंग में अज्ञात बदमाशों की गोलीबारी से दहशत

साहिबगंज में शादी की खुशियां मातम में बदलीं, शाम को थी बेटे की शादी, सुबह हो गई पिता की मौत

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version