दोस्तों के साथ पार्टी करने गया युवक वापस नहीं लौटा, सरायकेला में पेड़ पर लटकी मिली सिर कटी लाश

Jharkhand Crime News: सरायकेला के चांडिल में युवक का शव बरामद किया गया है. उनकी हत्या तब हो गयी जब वह दोस्तों के साथ पार्टी करने गया था. पुलिस को घटनास्थल से शराब की बोतल समेत कई चीजें बरामद हुई है.

By Sameer Oraon | March 6, 2025 2:16 PM
an image

सरायकेला, हिमांशु गोप: जमशेदपुर से सटे सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल थाना अंतर्गत कपाली ओपी क्षेत्र के कामारगोड़ा स्थित नाले के पास से एक युवक का शव बरामद हुआ. पुलिस को मृतक की लाश एक खजूर के पेड़ से बरामद हुई. उसकी पहचान जमशेदपुर के सोनारी निवासी शिवम कुमार सिंह (22) के रूप में हुई है. युवक की हत्या तेजधार वाले हथियार (चापड़) से सिर और गला काटकर की गई है. शव के पास से पुलिस ने शराब की बोतल, सिगरेट का डब्बा, कोल्ड ड्रिंक्स, पानी की बोतल और एक सीडी डीलक्स बाइक (JH05AJ-5268) को बरामद की है.

जांच में जुटी पुलिस

सोनारी के युवक शिवम कुमार सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बरामद सामान से पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं. पुलिस युवक के फोन डिटेल्स भी खंगाल रही है. जानकारी के मुताबिक बीते रात शिवम अपने किसी करीबी दस्तों के साथ पार्टी करने के लिए कामारगोड़ा आया था. जहां पार्टी करने के बाद तेजधार हथियार से उसकी हत्या कर दी गई. शिवम का पूरा शरीर खून से लतपथ था.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Shahzadi Case Dubai: दुबई में शहजादी को कैसे दिया गया मृत्युदंड, फांसी या फिर कुछ और?

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

इस संबंध में चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार बिन्हा (binha) ने बताया कि गर्दन काटकर युवक की हत्या की गई है. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. बहुत जल्द मामले का खुलासा कर आरोपियों को जेल भेजा जाएगा.

झारखंड की खबरें यहां पढ़ें

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version