ऑपरेशन सिंदूर में मिली गहरी चोट को पाकिस्तान की आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी- चंपाई सोरेन

Jharkhand News: सरायकेला विधायक चंपाई सोरेन ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है. इसमें उन्होंने पाकिस्तानियों पर तंज कसा है. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में मिली गहरी चोट को पाकिस्तान की आने वाली पीढ़ियां भी याद रखेंगी.

By Rupali Das | May 12, 2025 9:57 AM
an image

Jharkhand News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह सरायकेला के बीजेपी विधायक चंपाई सोरेन ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में मिली गहरी चोट को पाकिस्तान की आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी. सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने लिखा ” सेना की प्रेस कांफ्रेंस ने ऑपरेशन सिंदूर का पूरा सच सबूतों के साथ दुनिया के सामने रख दिया. भारतीय सेना ने यह स्पष्ट किया कि यह “नया भारत” आतंकवादियों को उसकी ही भाषा में कई गुना ताकत से जवाब दे रहा है.”

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

घर में घुसकर दुश्मन को दी गहरी चोट- चंपाई सोरेन

सरायकेला विधायक चंपाई सोरेन ने आगे लिखा कि उरी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक, पुलवामा हमले के बाद एयर स्ट्राइक, और पहलगाम हमले के बाद हुए ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने घर में घुसकर दुश्मन को गहरी चोट दी है. इसे उनकी आने वाली पीढ़ियां भी याद रखेंगी.

इसे भी पढ़ें मंईयां सम्मान योजना पर आया बड़ा अपडेट, लाभुकों को मिलेगी मार्च तक की बकाया राशि

सेना ने किया हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा

चंपाई सोरेने ने कहा कि रावलपिंडी समेत उनके सबसे सुरक्षित सैन्य ठिकानों को जिस प्रकार हमारी सेनाओं ने तबाह किया है, उसे देख कर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है. भारत ने यह दिखा दिया कि अगर कोई भी हमारे देश पर आतंकी अथवा किसी भी तरह के हमले का दुस्साहस करता है. तो, उसे और उसके समर्थकों को उसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. भाजपा नेता चंपाई सोरेन का यह पोस्ट भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीजफायर घोषित होने के बाद आया है.

इसे भी पढ़ें

झारखंड की मिट्टी में आज भी जिंदा है भगवान बुद्ध की गूंज, जुड़ा है खास नाता

झारखंड में है दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा शक्तिपीठ, तंत्र साधना के लिए है प्रसिद्ध

मंईयां सम्मान योजना में गड़बड़ी को लेकर सरकार सख्त, इन महिलाओं को लौटानी होगी राशि

सावधान! ई-केवाईसी नहीं करवाने वालों का गैस कनेक्शन हो सकता है ब्लॉक, 3 लाख से अधिक उपभोक्ता होंगे परेशान

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version