चांडिल डैम में डूबने से पॉलिटेक्निक छात्र की मौत, दोस्तों के साथ घूमने गया था युवक

Jharkhand News : चांडिल डैम में कल रविवार की शाम दोस्तों के साथ घूमने गये एक युवक की डूबने से मौत हो गयी. मृतक अलकबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज कपाली का छात्र था. आज सोमवार की सुबह गोताखोर की सहायता से युवक का शव निकाला गया.

By Dipali Kumari | June 16, 2025 12:07 PM
an image

Jharkhand News | चांडिल, हिमांशु गोप : सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल डैम में कल रविवार की शाम करीब 6 बजे नहाने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. आज सोमवार की सुबह चांडिल थाना प्रभारी दिलशन बिरुआ गोताखोर के साथ चांडिल डैम पहुंचे. गोताखोर की सहायता से युवक का शव निकाला गया. मृतल की पहचान रामगढ़ के बरकाकाना दुर्गीबस्ती निवासी 22 वर्षीय मोहम्मद साहिल के रूप में हुई है. मृतक अलकबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज कपाली का छात्र था.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी आगे की कार्रवाई

जानकारी के अनुसार कल रविवार की शाम साहिल अपने 8-10 दोस्तों के साथ चांडिल डैम घूमने आया था. शाम को डैम में नहाने के दौरान युवक गहरे पानी में चला गया, जहां डूबने से उसकी मौत हो गयी. चांडिल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया. थाना प्रभारी दिलशन बिरूआ ने बताया कि मृतक युवक के परिजन को सूचना दे दी गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें

Dhanbad News: डीसी रेल लाइन के आंदोलनकारियों ने मनाया काला दिवस

झारखंड में कब शुरू होगी खुदरा शराब की बिक्री, 1 माह पहले ही मिल चुकी है स्वीकृति

Dhanbad News: महुदा में दो पक्षों में जमकर मारपीट, पुलिस ने स्थिति संभाली

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version