चांडिल डैम में डूबने से पॉलिटेक्निक छात्र की मौत, दोस्तों के साथ घूमने गया था युवक
Jharkhand News : चांडिल डैम में कल रविवार की शाम दोस्तों के साथ घूमने गये एक युवक की डूबने से मौत हो गयी. मृतक अलकबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज कपाली का छात्र था. आज सोमवार की सुबह गोताखोर की सहायता से युवक का शव निकाला गया.
By Dipali Kumari | June 16, 2025 12:07 PM
Jharkhand News | चांडिल, हिमांशु गोप : सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल डैम में कल रविवार की शाम करीब 6 बजे नहाने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. आज सोमवार की सुबह चांडिल थाना प्रभारी दिलशन बिरुआ गोताखोर के साथ चांडिल डैम पहुंचे. गोताखोर की सहायता से युवक का शव निकाला गया. मृतल की पहचान रामगढ़ के बरकाकाना दुर्गीबस्ती निवासी 22 वर्षीय मोहम्मद साहिल के रूप में हुई है. मृतक अलकबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज कपाली का छात्र था.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी आगे की कार्रवाई
जानकारी के अनुसार कल रविवार की शाम साहिल अपने 8-10 दोस्तों के साथ चांडिल डैम घूमने आया था. शाम को डैम में नहाने के दौरान युवक गहरे पानी में चला गया, जहां डूबने से उसकी मौत हो गयी. चांडिल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया. थाना प्रभारी दिलशन बिरूआ ने बताया कि मृतक युवक के परिजन को सूचना दे दी गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.