Jharkhand News: टाटा से रांची जा रहे ट्रक में अचानक लगी आग, बाल-बाल बचा ड्राइवर

Jharkhand News: झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले में एक ट्रक पेंट लेकर टाटा से रांची जा रहा था. इसी दौरान इंजन से धुआं उठने लगा. आग लगने का आभास होते ही ड्राइवर ने सड़क किनारे ट्रक खड़ा कर दिया और ट्रक से उतर गया. आग लगने की सूचना मिलने पर दमकलकर्मी पहुंचे और आग पर काबू पाया. यह घटना चौका थाना क्षेत्र की है. शॉर्ट सर्किट से ट्रक में आग लगने की बात कही जा रही है.

By Guru Swarup Mishra | June 20, 2025 5:55 PM
an image

Jharkhand News: चौका (सरायकेला खरसावां), हिमांशु गोप-सरायकेला खरसावां जिले के चौका थाना क्षेत्र के एनएच-33 बड़ामटांड़ में शॉर्ट सर्किट से ट्रक में आग लग गयी. हालांकि, चालक ने कूदकर अपनी जान बचा ली. घटना शुक्रवार की सुबह आठ बजे की है. हादसे की खबर मिलते ही आस-पास के लोग पहुंचे और तत्परता से आग पर काबू पाने में जुट गए. आस-पास के लोगों ने मोटर पंप से पानी लाकर आग को बुझाने का प्रयास किया.

टाटा से रांची जा रहा था ट्रक

जानकारी के अनुसार ट्रक पेंट लेकर टाटा से रांची जा रहा था. इसी क्रम में इंजन से धुआं उठने लगा. आग लगने का आभास होते ही चालक ने ट्रक को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया और खुद उतर गया. इस तरह उसकी जान बच गयी. आग लगने की सूचना पर दमकलकर्मी पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझाया गया.

ये भी पढ़ें: हेमंत सोरेन के मंत्री डॉ इरफान अंसारी की बड़ी स्वास्थ्य सौगात, 168 करोड़ मंजूर, यहां बनेगा 100 बेड का अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर

ये भी पढ़ें: रामगढ़वाले सावधान! मूसलाधार बारिश से बढ़ा पतरातू डैम का जलस्तर, नलकारी नदी भी उफान पर, कभी भी खोले जा सकते हैं फाटक

ये भी पढ़ें: Best Tourist Places: बारिश से निखरा पतरातू की खूबसूरत वादियों का सौंदर्य, उमड़े सैलानी, विदेशी मेहमान भी हुए कायल

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version