Jharkhand News: सरायकेला में युवक ने ट्रेन आगे कूदकर दे दी जान, प्रेम प्रसंग का जताया जा रहा है अंदेशा

Jharkhand News: सरायकेला में एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. अशंका जतायी जा रही है प्रेम प्रसंग की वजह से उन्होंने यह कदम उठाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

By Sameer Oraon | January 8, 2025 6:20 PM
an image

सरायकेला, प्रताप मिश्रा /धीरज सिंह: सरायकेला थाना अंतर्गत डोंडा गांव निवासी प्रवीण महतो (27) ने बिरबांस रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी. घटना बुधवार सुबह की है. मामले की सूचना मिलते ही सरायकेला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हालांकि युवक ने किस वजह से ये कदम उठाया इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है लेकिन अंदेशा जताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग की वजह से उन्होंने खुदकुशी की.

मंगलवार की सुबह ही निकला था घर से

घटना के बारे में जानकारी देते हुए सरायकेला थाना प्रभारी सतीश बर्नवाल ने बताया कि मृतक किसी कंपनी में काम करता था. वह मंगलवार की दोपहर 1 बजे अपने घर से ड्यूटी जाने की बात कहकर निकला था. लेकिन घर वापस नहीं लौटा. बुधवार की सुबह बिरबांस रेलवे स्टेशन पहुंचा और लोको पायलट द्वारा दिये गये ट्रेस पास के आधार पर स्टेशन के बाहर अपनी बाईक खड़ी की. इसके बाद चलती ट्रेन आगे कूदकर अपनी जान दे दी. मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.

सरायकेला की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस ने दर्ज की यूडी केस

थाना प्रभारी का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल घटना के कारणों का पता नही चल पाया है, प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लगता है. थाना में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

Also Read: राज्यपाल ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए झारखंड से चयनित युवाओं से किया संवाद, ऐसे बढ़ाया हौसला

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version