Jharkhand Politics: BJP में शामिल होने के बाद चंपाई सोरेन पहली बार पहुंचे सरायकेला-खरसावां, कही ये बात

पूर्व मुख्ममंत्री चंपाई सोरेन बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार सरायकेला-खरसावां पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बदलाव की लहर चल पड़ी है. राज्य में सत्ता परिवर्तन होकर रहेगा.

By Kunal Kishore | September 4, 2024 5:12 PM
an image

Jharkhand Politics, शचिंद्र कुमार दाश/प्रताप मिश्रा : बीजेपी में शामिल होने के बाद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन बुधवार को पहली बार सरायकेला व खरसावां पहुंचे. इस दौरान पार्टी नेताओं ने चंपाई सोरेन का जगह जगह पर भव्य स्वागत किया. इस दौरान पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड की जनता परिवर्तन चाहती है. परिवर्तन की लहर चल पड़ी है. लोगों का उत्साह बता रहा है कि इस बार राज्य में परिवर्तन होकर रहेगा.

बीजेपी आदिवासियों-मूलवासियों के प्रति गंभीर

राज्य की मौजूदा सरकार के खिलाफ लहर चल चुकी है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में झारखंड में बीजेपी की सरकार बनेगी, जो आदिवासियों के लिए काम करेगी. चंपाई ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र पार्टी है, जो झारखंडी, आदिवासी-मूलवासियों के प्रति गंभीर है. झारखंडियों के हित को सर्वोपरि मान कर उन्होंने बीजेपी में ज्वाइन करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि जनहित में कार्य करते रहेंगे. उन्होंने लोगों को हर संभव सहायता करने और साथ में खड़े रहने का वादा किया.

सरायकेला व खरसावां में किया गया भव्य स्वागत

बुधवार को बीजेपी नेताओं ने सरायकेला स्थित पार्टी कार्यालय व खरसावां के काली मंदिर सामुदायिक भवन में पूर्व सीएम चंपाई सोरेन का स्वागत किया. लोगों ने भगवा अंग वस्त्र भेंट कर उनका अभिनंदन किया. जमशेदपुर से खरसावां आने के क्रम में कोलाबिरा, दुगनी, सीनी मोड़, सरायकेला बिरसा मोड़, बुरुडीह, खरसावां चांदनी चौक, गोपबंधु चौक पर चंपाई सोरेन का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान चंपाई सोरेन ने भगवान बिरसा मुंडा, खरसावां शहीद बेदी, केरसे मुंडा शिलापट्ट, पं गोपबंधु दास की प्रतिमा पर माला चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी.

जम कर हुई आतिशबाजी, लगे टाइगर जिंदा है के नारे

इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी किया गया. सैकड़ों की संख्या में दुपहिया एवं चार पहिया वाहनों के काफिले के साथ ढोल- नगाड़े और आतिशबाजी के बीच पूर्व मुख्यमंत्री का काफिला गुजरा. इस दौरान जगह- जगह पूर्व मुख्यमंत्री का उनके समर्थकों एवं बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस दौरान टाइगर जिंदा है के नारे लगाये गये.

पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने ली बीजेपी की ऑन लाइन मेंबरशीप

चंपाई सोरेन ने बीजेपी द्वारा चलाए जा रहे देशव्यापी सदस्यता अभियान के सदस्या ली. इस अभियान में अपना पंजीयन कराते हुए चंपाई सोरेन ने आधिकारिक सदस्यता ले ली है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल “एक्स” पर ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है. बीजेपी द्वारा देशव्यापी ऑनलाईन सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. इससे लगातार लोग जुड़ रहे हैं. 30 अगस्त को बीजेपी से जुड़ने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने भी ऑनलाइन सदस्यता ग्रहण कर लिया है.

Also Read: Jharkhand Politics: Champai Soren के पार्टी छोड़ने के बाद डैमेज कंट्रोल में जुटी JMM, 5 सितंबर को बड़ी बैठक

Also Read: Jharkhand Politics: Champai Soren के BJP में जाने के बाद, JMM इन्हें बना सकती है सरायकेला से उम्मीदवार

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version