मंईयां सम्मान योजना चुनावी स्टंट, मां-बहनों को 60000 रुपए दे हेमंत सोरेन सरकार : अर्जुन मुंडा

Jharkhand Politics: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को चुनावी स्टंट करार दिया. कहा कि सरकार मां-बहनों को 60000 रुपए दे.

By Mithilesh Jha | September 1, 2024 9:39 PM
an image

Jharkhand Politics|सरायकेला-खरसावां, शचींद्र कुमार दाश/प्रताप मिश्रा : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के बाद मुख्य विपक्षी दल विधानसभा चुनाव के लिए संगठन को मजबूत करने में जुट गई है. रविवार को सरायकेला में भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक हुई.

विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक सीटें जीतने पर मंथन

जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव की अध्यक्षता में हुई बैठक में आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव में कैसे अधिक से अधिक सीटें जीतें, इस पर मंथन किया गया. कार्यसमिति बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के जरिए राज्य की झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है.

माता-बहनों के खाते में 60000 रुपए भेजे हेमंत सोरेन सरकार

उन्होंने कहा कि झामुमो की सरकार झारखंड में वर्ष 2019 में बनी थी. उस समय यह योजना क्यों नहीं लागू की गई. दो महीने बाद विधानसभा चुनाव होने वाला है. ऐसे में सरकार ने आनन-फानन में इस योजना को लागू करके लोगों को भरमाने में लगी है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार सचमुच झारखंड की जनता के लिए यह योजना लागू कर रही है, तो पहले उसे प्रदेश की माता-बहनों के अकाउंट में 5 साल के 60,000 रुपए भेजने चाहिए.

अर्जुन मुंडा ने कहा- झामुमो की सरकार धोखेबाज

अर्जुन मुंडा ने राज्य की झामुमो सरकार को धोखेबाज सरकार करार दिया. कहा कि अगर इसकी नीयत साफ होती, तो चुनाव जीतने व सत्ता में आने के बाद ही इस योजना को लागू कर देती. लेकिन, उसकी नीयत साफ नहीं है. इसलिए चुनाव से ठीक पहले इस योजना को लागू कर रही है.

अर्जुन मुंडा ने कांग्रेस को भी लिया आड़े हाथ

अर्जुन मुंडा ने कांग्रेस को भी आड़े हाथ लिया. कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने खटाखट पैसे भेजने की बात कहकर लोगों को धोखा दिया. केंद्रीय मंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि वे अभी से सांगठनिक कार्यों के साथ-साथ सभी वर्गों के लोगों से संवाद स्थापित करना शुरू कर दें.

उत्पाद बेचने के बाद भी किसानों को नहीं मिल रहे पैसे

उन्होंने कहा कि राज्य के किसानों को उत्पाद बेचने के बावजूद पैसे नहीं मिल रहे हैं. उन्हें महीनों इंतजार करना पड़ता है. कहा कि भाजपा की सरकार आने पर एक ओर किसानों की धान का वाजन होगा, दूसरी तरफ उनके खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. ऐसी व्यवस्था की जाएगी.

पार्टी को शिखर तक पहुंचा सकते हैं कार्यकर्ता

पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि कार्यकर्ता अपनी ठोस पहल से भाजपा को शिखर तक पहुंचा सकते हैं. इसलिए संगठन को और मजबूत कैसे करें, चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए किस तरह से रणनीति बनाई जाए, इस पर विचार करें. बैठक को राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, भाजपा नेता गणेश महाली, पूर्व सांसद गीता कोड़ा, सुबोध सिंह गुड्डू, सतनरायण सिंह, पूर्व विधायक अरविंद सिंह, पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय ने भी संबोधित किया. मौके पर प्रदीप सिंहदेव, मनोज चौधरी, सुमित चौधरी, बद्री दारोघा, बीजू दत्ता व अन्य मौजूद थे.

Also Read

हेमंत सोरेन 3 लाख से अधिक महिलाओं को देंगे मंईयां सम्मान योजना की सौगात

Exclusive: रांची-टाटा रेललाइन, खूंटी में एम्स की तर्ज पर आधुनिक अस्पताल और एग्रो हब बनाना प्राथमिकता : अर्जुन मुंडा

दुष्प्रचार की राजनीति करने वालों को जनता सबक सिखायेगी : अर्जुन मुंडा

Trending Video

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version