Jharkhand Train Accident Live : रेल हादसे के बाद 7 ट्रेन रद्द, 4 शॉर्ट टर्मिनेट, 17 डायवर्ट रूट से चलाई गयीं

झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल में बड़ा हादसा हुआ है. हावड़ा से मुंबई को जाने वाली ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें 2 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 15-20 लोग घायल हैं. इनमें से कुछ लोगों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. ट्रेन हादसे से जुड़ी पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें PrabhatKhabar.com के साथ...

By Kunal Kishore | July 31, 2024 9:06 AM
an image

लाइव अपडेट

रेल हादसे के बाद 7 ट्रेन रद्द, 4 शॉर्ट टर्मिनेट, 17 डायवर्ट रूट से चलाई गयीं

रेल दुर्घटना के बाद डीआरएम ने छोटे मार्ग की पांच ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इसके अलावा चार ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और 17 को बदले हुए मार्ग पर चलाया गया. रेल दुर्घटना के बाद हावड़ा मुंबई मेन लाइन पर गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. लंबी दूरी की कई ट्रेनें जो इन मार्ग से होकर अपने गंतव्य के लिए पहुंचने वाली थी, उन्हें रास्ते में रोक कर डायवर्ट कर दिया गया है.

झारखंड सरकार ने रेल हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को सौंपा 2-2 लाख रुपये का चेक

झारखंड सरकार ने रेल हादसे के पीड़ितों को मुआवजा देना शुरू कर दिया है. पश्चिमी सिंहभूम के डीसी ने दोनों मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये के चेक सौंप दिए हैं. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने घटनास्थल पर पहुंच कर हालात की जानकारी ली थी और मुआवजा देने का ऐलान किया था.

रेलवे विभाग ने किया मुआवजे का ऐलान, मृतकों के परिजनों की दिए जाएंगे 10-10 लाख रुपये

झारखंड रेल हादसे के बाद रेलवे विभाग ने मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. रेलवे विभाग ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की राशि देगा तो वहीं घायलों को 1-1 लाख रुपये दिए जाएंगे. इस हादसे में अबतक कुल 2 लोगों की मौत हुई है.

झारखंड सरकार मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये देगी, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने की घोषणा

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जानकारी मिलने के बाद दुर्घटनास्थल पहुंचे और कहा कि हादसे के शिकार लोगों की मदद सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की. साथ ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की है.

घटनास्थल पर पहुंचे मंत्री बन्ना गुप्ता, दीपक बिरुआ और दशरथ गागराई

खरसावां : बड़ा-बांबो रेल हादसे के बाद झारखंड सरकार एक्शन मोड आ गयी है. सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश पर स्वास्थ्य और खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता, जनजातीय कल्याण मंत्री दीपक बिरुआ और स्थानीय विधायक दशरथ गागराई हेलिकॉप्टर से घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल का जायजा लेने के बाद उन्होंने अधिकारियों से हादसे के बारे में जानकारी ली. इस दौरान घटनास्थल पर चलाये जा रहे राहत कार्यों की भी जानकारी ली.

रेल हादसे में प्रभावित अन्य यात्रियों को लाया गया चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन

रेल हादसे में प्रभावित अन्य यात्रियों को बस, रिजर्व एबुंलेंस और विशेष ट्रेन से चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन ले जाया गया. वहीं, सरायकेला के पुलिस अधीक्षक, डीआईजी कोल्हान और डिविजनल कमिश्नर सुबह से ही वहां पर कैंप कर राहत कार्य में लगे हुए हैं. वहीं, 18 घायलों को चक्रधरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसमें दो की स्थिति गंभीर है.

मंत्री बन्ना गुप्ता के नेतृत्व में दो लोग जा रहे हैं घटनास्थल

चक्रधरपुर रेल हादसे के बाद झारखंड सरकार एक्शन मोड आ गयी है. स्वास्थ्य और खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता जी के नेतृत्व में मंत्री दीपक बिरुआ, विधायक दशरथ गगराई घटनास्थल के लिए रवाना हो रहे हैं. वे सभी हादसे के शिकार लोगों की मदद सुनिश्चित करेंगे.

राजद के सांसद मनोज झा ने मोदी सरकार पर बोला हमला

राजद के सांसद मनोज झा ने चक्रधरपुर रेल हादसे को लेकर सरकार पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जब किसी दिन बिना ट्रेन हादसे से गुजरता है तो लोग भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं. पिछले बजट में 'कवच' को लेकर बड़े-बड़े दावे किए गए थे. लेकिन इस बार के बजट में इसका कोई जिक्र नहीं किया गया है. मैं सरकार से पूछना चाहता हूं कि 'कवच' कवर के तहत अब तक कितनी दूरी तय की गई है या यह सिर्फ मीडिया प्रबंधन के लिए था? मुझे लगता है कि सरकार को ऐसी दुर्घटनाओं के बारे में कोई चिंता नहीं है."

शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने मोदी सरकार पर बोला हमला- ट्रेन का पटरी से उतरना शर्मनाक

शिवसेना (यूबीटी) सांसद सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने झारखंड ट्रेन हादसे पर मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इस तरह से ट्रेन का पटरी उतरना शर्मनाक है. रेल हादसों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. रेल मंत्री प्रचार में व्यस्त हैं. दुर्भाग्य से रेल मंत्री कोई जवाबदेही नहीं ले रहे हैं. वे संसद में कोई चर्चा भी नहीं होने देते हैं. उन्होंने जनता को कोई सुविधा नहीं दी है. रेलवे में कोई सुरक्षा नहीं है. रेल मंत्री को इस पर कार्रवाई कर जवाब देना चाहिए.

शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने मोदी सरकार पर बोला हमला- ट्रेन का पटरी से उतरना शर्मनाक

शिवसेना (यूबीटी) सांसद सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने झारखंड ट्रेन हादसे पर मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इस तरह से ट्रेन का पटरी उतरना शर्मनाक है. रेल हादसों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. रेल मंत्री प्रचार में व्यस्त हैं. दुर्भाग्य से रेल मंत्री कोई जवाबदेही नहीं ले रहे हैं. वे संसद में कोई चर्चा भी नहीं होने देते हैं. उन्होंने जनता को कोई सुविधा नहीं दी है. रेलवे में कोई सुरक्षा नहीं है. रेल मंत्री को इस पर कार्रवाई कर जवाब देना चाहिए.

चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में चल रहा है 15 लोगों का इलाज

चक्रधरपुर रेल मंडल हादसे में कई लोग घायल हैं. इनमें से गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर ले जाया गया है. जिन्हें हल्की चोट लगी है वे फिलहाल चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में इलाजरत हैं. रेलवे अस्पताल में इलाज चल रहे मरीजों की संख्या 15 है. इसकी सूची जारी कर दी गयी है.

सरायकेला के एसपी बोले- बचाव कार्य पूरा होने के कगार पर

चक्रधपुर रेल मंडल में हुए हादसे पर सरायकेला के एसपी ने जानकारी दी है कि बचाव कार्य लगभग पूरा हो चुका है और हम आगे की प्रक्रिया की ओर बढ़ रहे हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत में आगे कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रेन पटरी से उतर गयी है. जिसके बाद पुलिस सक्रिय हो गयी. सभी घायलों को बचा लिया गया है और अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लगभग 300 पुलिसकर्मी घटनास्थल पर मौजूद हैं. वहीं, एनडीआरएफ की टीम भी बचाव कार्य में लगी है.

प्रत्यक्षदर्शी बोले- हादसे के बाद मच गयी चीख पुकार

चक्रधरपुर में हुए रेल हादसे पर एक प्रत्यक्षदर्शियों ने प्रभात खबर को बताया कि जब ट्रेन हादसा हुआ तो इसके बाद जोरदार धमाका. यात्रियों में चीख पुकार मच गयी थी. जिससे सुनने के बाद हमलोग घर से बाहर निकले और यात्रियों को किसी तरह शीशा तोड़कर बाहर निकाला. उन्होंने आगे कहा कि ट्रेन में सवार सभी यात्री डरे हुए थे. उन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करें और क्या नहीं.

रेलवे अधिकारी ने दी जानकारी- दो की हालत गंभीर

रेलवे अधिकारी ने बताया कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अब तक 16 कोच पटरी से उतरी हैं. इसमें एच1, एच2 और ए 1, ए 2 एसी बोगी हैं. बाकी 5 स्लीपर कोच हैं. ट्रेन में सवार यात्रियों को 7 से 8 बसों में शिफ्ट किया गया है. तो वहीं चक्रधपुर में एक रैक तैयार हो रही है जो कि आगे की यात्रा करेगी. इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि 5 को हल्की चोटें लगी हैं, जिसका इलाज चल रहा है.

चक्रधरपुर रेल हादसा में तीन लोगों की मौत

चक्रधरपुर रेल हादसा में बड़ी जानकारी सामने आ रही है. खबर है कि हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस में सवार तीन यात्रियों की मौत हो गयी है. जिला प्रशासन और रेलवे की तरफ से बचाव कार्य जारी है. जबकि यातायात सुचारू रूप से परिचालन के लिए प्रयास जारी है.

कल्पना सोरेन ने जताया दुख

कल्पना सोरेन ने चक्रधरपुर रेल हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा है कि मुंबई हावड़ा मेल के आज सुबह दुर्घटनाग्रस्त होने दुखद खबर मिली. मैं सभी के सुरक्षा और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं. उन्होंने आगे लिखा कि सरायकेला ज़िला प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य की जानकारी हेतु हेल्पलाइन चालू की गई है.

सीएम हेमंत सोरेन ने सरायकेला डीसी को दिया ये निर्देश

चक्रधरपुर रेल मंडल में हुए हादसे के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने सरायकेला डीसी को घायलों का समुचित इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. साथ ही उन तक हर ज़रूरत की चीजें उपलब्ध कराने की व्यवस्था करते हुए सूचना देने का निर्देश दिया. जिसके जवाब में उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि मदद के लिए राहत बचाव कार्य एवं हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. वहीं, सरायकेला जिला प्रशासन पूर्वी सिंहभूम से सहयोग हेतु लगातार संपर्क में है.

सीएम हेमंत सोरेन ने सरायकेला डीसी को दिया ये निर्देश

चक्रधरपुर रेल मंडल में हुए हादसे के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने सरायकेला डीसी को घायलों का समुचित इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. साथ ही उन तक हर ज़रूरत की चीजें उपलब्ध कराने की व्यवस्था करते हुए सूचना देने का निर्देश दिया. जिसके जवाब में उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि मदद के लिए राहत बचाव कार्य एवं हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. वहीं, सरायकेला जिला प्रशासन पूर्वी सिंहभूम से सहयोग हेतु लगातार संपर्क में है.

चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त

झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल में बड़ा-बंबू स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. हादसे की सूचना मिलते ही चक्रधरपुर से राहतकर्मियों कि टीम रवाना हो गई. जानकारी के मुताबिक 18 बोगी पटरी से उतरी. राज खरसावां और चक्रधरपुर स्टेशन के बीच हुई इस घटना में तकरीबन 15 से 20 लोगों के घायल होने की खबर है. जबकि 2 लोगों की मौत सूचना है. जिसकी आधिकारिक पुष्टि हो गयी है. दोनों मृतक का शव बोगी नंबर बी-4 से मिला है. वहीं, 2 लोगों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.

कई ट्रेनें रद्द

चक्रधपुर रेल मंडल में ट्रेन हादसे के बाद कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. जिसमें ट्रेन नंबर 22861 हावड़ा कांटाबाजी एक्सप्रेस, 08015-18019 खड़गपुर से धनबाद एक्सप्रेस, 12021-12022 हावड़ा बारबेल एक्सप्रेस, 18190 एर्नाकुलम से टाटा एक्सप्रेस शामिल हैं. वहीं, बिलासपुर से टाटा एक्सप्रेस को राउरकेला में और 18011 हावड़ा चक्रधरपुर एक्सप्रेस को आद्रा में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. 80% से अधिक यात्रियों को बस और अन्य ट्रेनों से पास के स्टेशनों पर स्थानांतरित कर दिया गया है.

हेल्पलाइन नंबर जारी

सरायकेला जिला प्रशासन और रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है. इससे संबंधित राहत और बचाव कार्य के की जानकारी के लिए 6204800965, 8789080490 नंबरों पर संपर्क करने को कहा गया है. वहीं, रेलवे ने इससे संबंधित जानकारी के लिए 73523 और 0657-2290324, 06587- 238072 नंबर पर संपर्क करने को कहा है.

चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त

झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल में बड़ा-बंबू स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. हादसे की सूचना मिलते ही चक्रधरपुर से राहतकर्मियों कि टीम रवाना हो गई. जानकारी के मुताबिक 18 बोगी पटरी से उतरी. राज खरसावां और चक्रधरपुर स्टेशन के बीच हुई इस घटना में तकरीबन 15 से 20 लोगों के घायल होने की खबर है. जबकि 2 लोगों की मौत सूचना है. जिसकी आधिकारिक पुष्टि हो गयी है. दोनों मृतक का शव बोगी नंबर बी-4 से मिला है. वहीं, 2 लोगों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version