Jharkhand Vidhan Sabha Chunav: जयराम महतो की JLKM नहीं करेगी गठबंधन, 60 से अधिक सीटों पर लड़ेगी चुनाव

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav: झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष टाइगर जयराम महतो ने कहा कि विधानसभा चुनाव में किसी दल के साथ गठबंधन नहीं करेंगे. 60 से अधिक सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी.

By Guru Swarup Mishra | August 31, 2024 8:33 PM
an image

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav: खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश-झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के केंद्रीय अध्यक्ष टाइगर जयराम महतो ने शनिवार को खरसावां विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस दौरान जेएलकेएम अध्यक्ष जयराम महतो ने झारखंड विधानसभा चुनाव में किसी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन की संभावनाओं को खारिज कर दिया. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा किसी भी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी. जेएलकेएम अपने बूते राज्य की करीब 60 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सम्मानजनक सीट जीत कर झारखंड की राजनीति को नयी दिशा देने का कार्य करेंगे. विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी पर उन्होंने कहा कि अगले चार-पांच दिनों में तस्वीर साफ हो जायेगी.

जेएलकेएम का कहां खाता खुलेगा?

जेएलकेएम अध्यक्ष जयराम महतो ने कहा कि कोल्हान प्रमंडल में निश्चित रूप से जेएलकेएम का खाता खुलेगा और पार्टी यहां अच्छा प्रदर्शन करेगी. राजनीति में पहला कदम रख रहे हैं. खरसावां दौरे पर लोगों का भरपूर समर्थन मिला है. जयराम महतो ने कहा कि हमारे जल, जंगल व जमीन पर लगातारा डाका डाला जा रहा है. बगैर किसी वैधानिक नीति के हमारी जमीनों का अधिग्रहण किया जा रहा है. जेएलकेएम के जो प्रतिनिधि जीत कर आगे आयेंगे, वह कोल्हान की दबी हुई आवाज को सदन में उठायेंगे.

खरसावां विधानसभा क्षेत्र के किन गांवों में हुई नुक्कड़ सभा?

जेएलकेएम अध्यक्ष जयराम महतो ने खरसावां विधानसभा क्षेत्र के खूंटपानी प्रखंड के पाड्राशाली, भोया, पुरुनिया, खरसावां के पोटोबेड़ा, बड़ाबाम्बों, रीडिंग, खरसावां शहीद स्थल, सांडेबुरु, कुचाई के पोंडाकाटा, कुचाई चौक, सरायकेला के जगन्नाथपुर, उकरी आदि गांवों का दौरा कर जनसंपर्क किया. साथ ही नुक्कड़ सभा कर लोगों को संबोधित किया. खरसावां में सरायकेला की जिला परिषद सदस्या लक्ष्मी सरदार ने अपने समर्थकों के साथ बाजे-गाजे के साथ जयराम महतो का स्वागत किया.

कहां-कहां हुआ स्वागत?

इस दौरान जयराम महतो का पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया. इस दौरान मुख्य रूप से पार्टी केंद्रीय महासचिव पांडूराम हाईबुरू उर्फ सिरजोन हाईबुरू, खूंटपानी प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा, केंद्रीय उपाध्यक्ष तरुण महतो, महेश महतो, प्रेम मार्डी, नवीन महतो, कायम हुसैन, बिना महतो, डॉक्टर सुशील, बबलू सोय, शैलेश महतो, कार्तिक महतो आदि मौजूद रहे.

Also Read: बोकारो में बोले शिवराज सिंह चौहान, छह सूत्री कृषि योजनाओं पर हो रहा है काम

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version