JharkhandNews, सरायकेला-खरसावां: जिला में फिर एक बार सड़क दुर्घटना के मामले बढ़ गये है. यातायात के नियमों में अनदेखी के कारण सड़क दुर्घटनाओं के मामले बढ़ रहे है. यातायात नियमों को ताक पर रख कर छोटे बड़े वाहनों का परिचालन हो रहा है. माल वाहक भारी वाहनों में ओवर लोडिंग, तेज गति से वाहन चलाना यहां आम बात हो गयी है. सड़कों पर चल रही स्लैग व बालु लदे वाहनों से उड़ती धूल के कारण भी दोपहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. परंतु इसे रोकने वाला कोई नहीं है. खास कर चाईबासा से सरायकेला, कांड्रा होते हुए चौक तक, हाता-राजनगर होते हुए चाईबासा तक व चांडिल हो कर गुरजरने वाली एनएच-32 व 33 में अक्सर दुर्घटनायें घट रही है. बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं से आम लोग चिंतित है. इसके साथ-साथ कम उम्र के बच्चों को बाइक चलाने से लेकर एक बाइक पर तीन-चार लोगों को बैठ कर चलना अक्सर देखा जा सकता है. अधिकांश ट्रैक्टर चालकों को तो यातायात नियमों की जानकारी तक नहीं है.
संबंधित खबर
और खबरें