झामुमो नेता सह गम्हरिया प्रखंड प्रभारी गिरफ्तार, 21 साल पुराने मामले में हुई गिरफ्तारी
JMM Leader Arrest : झामुमो नेता सह गम्हरिया प्रखंड प्रभारी विजय महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी 21 साल पुराने मामले में हुई है. वर्ष 2004 की एक घटना में विजय महतो को आरोपी पाया गया है. विजय महतो गम्हारिया प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष रह चुका हैं साथ ही उसने जिला परिषद का चुनाव भी लड़ा है.
By Dipali Kumari | April 4, 2025 5:09 PM
सरायकेला-खरसावां, प्रताप मिश्रा : सरायकेला-खरसावां जिले के झामुमो नेता सह गम्हरिया प्रखंड प्रभारी विजय महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी 21 साल पुराने मामले में हुई है. सरायकेला थाना पुलिस आरोपी विजय महतो को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले गई है. मेडिकल जांच के बाद आरोपी को जेल भेज दिया जायेगा.
21 साल पुराने मामले में कोर्ट से जारी वारंट के आधार पर सरायकेला थाना पुलिस ने आरोपी विजय महतो को गिरफ्तार किया. सरायकेला थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि वर्ष 2004 की एक घटना में विजय महतो को आरोपी पाया गया है. 2004 में हुई घटना में विजय महतो पर न्यायलय से वारंट था. इस वारंट के आधार पर ही उसे गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है. मेडिकल जांच के बाद आरोपी को जेल भेज दिया जायेगा. विजय महतो गम्हारिया प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष रह चुका हैं साथ ही उसने जिला परिषद का चुनाव भी लड़ा है.