झामुमो नेता सह गम्हरिया प्रखंड प्रभारी गिरफ्तार, 21 साल पुराने मामले में हुई गिरफ्तारी

JMM Leader Arrest : झामुमो नेता सह गम्हरिया प्रखंड प्रभारी विजय महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी 21 साल पुराने मामले में हुई है. वर्ष 2004 की एक घटना में विजय महतो को आरोपी पाया गया है. विजय महतो गम्हारिया प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष रह चुका हैं साथ ही उसने जिला परिषद का चुनाव भी लड़ा है.

By Dipali Kumari | April 4, 2025 5:09 PM
an image

सरायकेला-खरसावां, प्रताप मिश्रा : सरायकेला-खरसावां जिले के झामुमो नेता सह गम्हरिया प्रखंड प्रभारी विजय महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी 21 साल पुराने मामले में हुई है. सरायकेला थाना पुलिस आरोपी विजय महतो को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले गई है. मेडिकल जांच के बाद आरोपी को जेल भेज दिया जायेगा.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

21 साल पुराने मामले में हुई गिरफ्तारी

21 साल पुराने मामले में कोर्ट से जारी वारंट के आधार पर सरायकेला थाना पुलिस ने आरोपी विजय महतो को गिरफ्तार किया. सरायकेला थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि वर्ष 2004 की एक घटना में विजय महतो को आरोपी पाया गया है. 2004 में हुई घटना में विजय महतो पर न्यायलय से वारंट था. इस वारंट के आधार पर ही उसे गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है. मेडिकल जांच के बाद आरोपी को जेल भेज दिया जायेगा. विजय महतो गम्हारिया प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष रह चुका हैं साथ ही उसने जिला परिषद का चुनाव भी लड़ा है.

इसे भी पढ़ें

4 अप्रैल को आपके शहर में कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, यहां चेक करें सभी 24 जिलों के रेट

रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव, 5 अप्रैल से तीन दिनों तक बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक, इन रूटों पर नो एंट्री

झारखंड में ED की दबिश, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के आप्त सचिव समेत रांची के दो ठिकानों पर मारा छापा

झारखंड में आज भी इन जिलों को छोड़कर बारिश के आसार, जानें रामनवमी के दिन कैसा रहेगा मौसम

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version